Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी में कोयला चोरों का आतंक, ईसीएल सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचा

बाराबनी| बाराबनी थाना क्षेत्र में इन दिनों कोयला चोरों का मनोबल सातवें असमान पर है, राज्य की पुलिस से लेकर ईडी, सीबीआई, सीआईएसऍफ़एक और इसीएल सिक्यूरिटी सब निष्क्रिय हो चुकी है, किन्तु दूसरी और कोयला चोर सब पर भारी है| राज्य में जहाँ केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा कोयला तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, मामलें में अबतक कई नेताओ समेत उधोगपतियों से भी पूछताछ किया जा चुका है। इसके बाउजूद अब भी कोयला तस्करों के हौसला बुलंद दिखाई दे रहा है। रविवार सुबह बाराबनी थाना क्षेत्र के ईसीएल कोलयरी गोराण्डीह(ए) के समीप नारायणपुर के जंगलों में अवैध कोयला तस्करी की सूचना पाकर छापेमारी करने गए सालानपुर ईसीएल सुरक्षा कर्मियों पर कोयला चोरों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है हमले में ईसीएल सुरक्षा कर्मी देवार्षि मंडल, पार्थो गोराई, सोमनाथ राय को घटना में मामूली चोटें आई है। घायल सुरक्षा कर्मियो को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र केलेजोड़ा अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। वही हमले के सम्बंध में सालानपुर ईसीएल सुरक्षा विभाग द्वरा बाराबनी थाना में कोयला चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया है, शिकायत में हाशिम अंसारी एंव मुर्तुजा अंसारी समेत अन्य लोगों को नामजद किया है। बाराबनी पुलिस ने मामले में कांड संख्या 39/23 के ताहत जांच शुरू कर दी है। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि रविवार सुबह ईसीएल के पेट्रोलिंग सुरक्षा टीम को गुप्त सूचना मिली कि नारायणपुर के जंगलों में भारी मात्रा में अवैध कोयला को तस्करी कर रखा गया है। मौके पर पहुंच टीम ने पाया कि कोयला एंव कोयले तस्करी में इस्तेमाल कई बाइक, साइकिल मौके पर रखे थे। अवैध कोयले को देख टीम ने मौके से बाराबनी थाना एंव सीआईएसएफ को जानकारी दी। इस दौरान कोयला चोरों के समूह ने ईसीएल सुरक्षा टीम को घेर लिया और हमला कर दिया। बताया जा रहा है सुरक्षा टीम पर कोयला चोरों ने लाठी, डंडा एंव पत्थरों से हमला कर दिया। जिसमें ईसीएल सुरक्षा कर्मी घयाल हो गए एंव वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पा कर पहुँचे पुलिस एंव सीआईएसएफ की टीम को देख कोयला चोर मोके से फरार हो गये। जिसके बाद मौके से करीब 5 मेट्रिक टन कोयला को जब्त किया गया है। हालांकि की मामले में रविवार शाम तक किसी की भी गिरफ्तारी संभव नहीं हो सका था|

Last updated: मार्च 26th, 2023 by Guljar Khan