Site icon Monday Morning News Network

लेफ्ट बैंक में जानवर चोरों का आतंक,दिनदहाड़े ले भागे बकरा, वारदात सीसीटीवी में कैद

कल्याणेश्वरी। सालानपुर थाना अंतर्गत कल्याणेश्वरी फांड़ी के निकट लेफ्ट बैंक में कालोनी में इन दिनों पशु चोरों का हौसला सातवें असमान पर है,यहाँ पुलिस डाल डाल तो चोर पात पात वाली कहावत को चरितार्थ कर रहें है । इतना ही नहीं रात पशु चोर पिकअप वैन तो दिन में बाईक से बकरी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है । गुरुवार दोपहर को भी चोरों ने दिनदहाड़े लेफ्ट बैंक न्यू कालोनी से बकरा लेकर फरार हो गए । हालाँकि चोरी की वारदात और चोर सीसीटीवी में कैद हो चुकी है । किन्तु चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लेफ्ट बैंक न्यू कालोनी निवासी चाँद खान के घर के पीछे उनका बकरा बंधा हुआ था, ब्लू रंग की हीरो हौंडा पेसन पर आए दो चोरों ने लगभग आधा घंटा तक रेकी करने के बाद रस्सी काटकर एवं बकरा लेकर चम्पत हो गए । पास ही स्थित एक घर पर लगी सीसीटीवी कमरा में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो चुकी है, जिसमें दोनों अपराधियों का चेहरा, गाड़ी का रंग, और नंबर कैद हो गई है। इधर भुक्तभोगी चाँद खान ने मामले को लेकर कल्याणेश्वरी फांड़ी में लिखित शिकायत करते हुए पुलिस साक्ष्य भी सौंपा है । बताते चलें की लगभग एक माह पूर्व भी लेफ्ट बैंक गोलाई के निकट मध्य रात्रि को पिकअप वैन से पशु चोर चोरी करने आए थे, जिसकी पूरी वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, हालाँकि एक स्थानीय युवक की सजगता से उस दिन चोर विफल रहें थे । किन्तु मनबढू अपराधी आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।


घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोग शिकायत करते दिखे की उनका भी पशु चोरी हो गया है । लोगों ने कहा कि अमूमन पशु चोरी की मामला दर्ज ही नहीं हो पाती है, कुछ लोग करते नहीं है, जबकि पशु पलने वाले गरीब लोग पुलिस और ठाणे के चक्कर में पड़ने से कतराते है । जिसका सीधा लाभ पशु चोरों को मिलता है । गुरुवार को घटी घटना में चोर गिरफ्तार होने की संभावना 100% बताई जा रही है, अगर नहीं होती है तो इसे पुलिस की विफलता मानी जाएगी ।।

Last updated: जनवरी 28th, 2021 by Guljar Khan