Site icon Monday Morning News Network

फिर छाया टेरेंटूला का आतंक

टेरेंटूला मकड़ी

जामुड़िया -पिछले कुछ महीनो से आसनसोल शिल्पांचल में खतरनाक की श्रेणी में आने वाली मकड़ी टेरेंटूला का आतंक अब भी बरकरार है, हालाँकि मध्य में कुछ दिन इस मकड़ी का दिखाना बंद हो गया था. जिससे लोग रहत की सांस ले रहे थे. लेकिन अचानक बीती रात जामुड़िया थानांतर्गत बहादुरपुर ग्राम पंचायत के धसल गाँव निवासी व ईसीएल कर्मी तापस घोष के घर के बरामदें में यह मकड़ी फिर देखि गई. जिसे इलाके के लोगों में खलबली मच गई. भय के कारण लोग रातभर ठीक से सो भी नहीं पाए. ज्ञात हो की पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिले में बीते वर्ष इस मकड़ी के कारण कई लोगों को गंभीर समस्या हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इधर कुछ महीने से आसनसोल क्षेत्र में भी टेरेंटूला का आतंक छाया हुआ है. हालाँकि जानकारों का कहना है कि सभी मकड़ियाँ जानलेवा नहीं होती है, लोगों में इसके प्रति जानकारी की कमी होने की वजह से लोग भयभीत हो रहे है, बस थोड़ा सा सतर्क रहने की आवश्यकता है.

Last updated: जून 21st, 2018 by News Desk