Site icon Monday Morning News Network

अवैध मुहानों की भराई करने के बाद से ही क्षेत्र में कोयला चोरों के बीच तनाव व्याप्त

धनबाद। चिरकुण्डा थाना क्षेत्र के गलफरबाड़ी व पी पुलिस और ईसीएल प्रबंधन के संयुक्त अभियान के तहत में 28 फरवरी को अवैध कोयला मुहानों की भराई कराई गई थी, कोयला मुँहाने की भराई करने के बाद से ही क्षेत्र में कोयला चोरों के बीच तनाव व्याप्त था, कोयला निकालने को लेकर कोयला चोर के दो गुटों के बीच बीती रात और मंगलवार सुबह भी टकराव देखने को मिला। टकराव इस हद तक पहुँच गया कि दोनों ओर से मुहानों के समीप रखी बिचाली व बांस बल्लियों को आग के हवाले कर दिया गया। इधर पुलिस के हाथ पाँव फूलते दिखे और आनन – फानन में मामला को शांत कराया। आग पर भी काबू पाया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। जानकार सूत्रों के अनुसार एक दिन पहले कोयला चोरों के एक गुट के मुहाने की भराई कर दी गई थी, जबकि दूसरा गुट मुहाने से कोयले की निकासी कर रहा था। इसी बीच दोनों गुट आपस में भिड़ गए और धक्का-मुक्की, गाली गलौज के बाद मामला आगजनी तक पहुँच गया। स्थानीय लोगों ने दबी जुबान में बताया कि यहाँ कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है।
 इस मामले को लेकर गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी ने बताया कि दो गुटों ने शराब के नशे में गाली गलौज की व मुहाने के बाहर रखी बिचाली को आग के हवाले कर दिया था सूचना मिलने पर पुलिस पहुँची और मामले को शांत कराया हालांकि किसी का मामला गलफरबाड़ी पुलिस द्वारा दर्ज नहीं किया गया है ।  स्थानीय लोगों का कहना हैं कि अगर पुलिस इन अवैध धंधेबाज पर अंकुश नहीं लगाती है तो किसी भी दिन बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं और इसका जिम्मेवार इ सी एल प्रबंधक और पुलिस प्रशासन होगा।
Last updated: मार्च 2nd, 2022 by Arun Kumar