कल्याणेश्वरी । 6 मार्च को कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट लगभग पूरे पश्चिम बर्द्धमान को पेय जलापूर्ति करने वाली संस्थान पीएचइ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बुधवार को दो गुटों में पेटी कॉन्ट्रेक्ट तथा सप्लाई को लेकर तनाव जारी रही । अलबत्ता निर्माण कार्य सामग्री लेकर कोलकाता से आई ट्रक संख्या डब्लू बी 39 आर 5829 को कुछ स्थानीय युवकों ने रोक दिया और कार्य की मांग करने लगे । इधर घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि कोलकाता के आलोक एंटरप्राइजेज नामक कंपनी द्वारा कल्याणेश्वरी पीएचइ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लगभग 16 करोड़ की लागत से प्यूरीफायर प्लांट का कार्य किया जाना है । जिसके तहत कार्य करने के लिए दो गुटों में तनाव बनी हुई है, फ़िलहाल निर्माण कार्य के लिए लायी सामग्री पर रोक लगा दी गयी है ।
Last updated: मार्च 7th, 2019 by