Site icon Monday Morning News Network

चौपारण के बच्छई मोड़ में टेम्पो वाहन पलटा एक महिला गंभीर रूप से घायल

चौपारण के ग्राम बच्छई मोड़ में एनएचएआई के लापरवाही का कारण एक टेम्पो वाहन को भुगतना पड़ा। ग्रामीणों ने एनएचएआई के कुव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एवं अपनी जान की सुरक्षा का हवाला देते हुए रोड को जल्द ठीक कराने को कहा। प्रखंड में सिक्स लेन का निर्माण धीमी गति से की जा रही है। जिसके कारण कई जगहों पर एक लेन को बंद कर वन वे कर दिया गया है, जिससे तेज गति से चलने वाले वाहन छोटी-बड़ी वाहनों को चकमा दे कर दुर्घटना होने पर विवश कर देते है।

इस घटनाक्रम में ग्राम पंचायत बच्छई मोड़ के पास से टिटही पेट्रोल पंप तक वन वे कर दिया गया है। वन वे सड़क होते हुए टेंपो वाहन संख्या जेएच 02 ए एक्स 9167 चौपारण से बरही जाने के क्रम में बच्छई मोड़ पर तेज गति से जा रहा अज्ञात वाहन के चकमा से पलट गया। जिससे 10 सवार लोग घायल हो गए। जिसमें युवती मुस्कान प्रवीण ग्राम कोयली कला चौपारण गंभीर रूप से घायल हो गई। पलटा हुआ टेंपो को राहगीरों ने सीधा कर दिया और 108 एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बरही भेज दिया। चिकित्सकों ने मुस्कान को प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया।

इस संबंध में कॉंग्रेस ओबीसी जिला सचिव दीपक गुप्ता ने कहा कि एनएचआई द्वारा कई जगहों पर गड्ढे कर रखा है। साथ ही निर्माण कार्यों में कई प्रकार की कुव्यवस्था के कारण दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने एनएचआई से मांग किया कि जिन-जिन जगहों पर वन वे किया गया है, उस स्थल पर सुरक्षा कर्मी दिया जाय। जिससे वाहन नियम कानून के हिसाब से चल सके और दुर्घटनाएं टल सके।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: अगस्त 25th, 2021 by News Desk Dhanbad