Site icon Monday Morning News Network

टेम्पू व बाइक की हुई आमने-सामने भिड़ंत, कई सवारी घायल

साहिबगंज। बोरियों थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियों -साहिबगंज मुख्य मार्ग के चांदनीचौक मोरंग नदी पुल के समीप एक मोटरसाइकिल व टेम्पू के बीच जोरदार भिड़ंत हो जाने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक हरे रंग की टेम्पू बोरियों बाजार से साहिबगंज की ओर यात्रियों को लेकर तेज़ गति से आ रही थी। इसी क्रम में विपरीत दिशा से जा रही जेएच 18ए 1647 संख्या की बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे टेम्पु अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गई। टेंपू पलटने के कारण टेम्पू में सवार कई यात्री घायल हो गए। वहीं बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, तथा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार टेम्पू में सवार गोड्डा जिले के पकड़िया निवासी लक्ष्मी कुमारी(16 वर्ष), बोरियों थाना क्षेत्र के बन्दरकोला निवासी मंगली पहाड़िन(35) घायल हो गई। जबकि बाइक सवार बांझी बाजार निवासी गौतम कुमार(38) गंभीर रूप से घायल हो गए।

बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी साहिबगंज पहुँचाया गया। जहाँ घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

इधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु एसआई वाजिद अली अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर दुर्घटनाग्रस्त टेम्पू व बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। ग्रामीणों ने नशे में चूर टेम्पू चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि टेम्पू चालक नशे में धुत्त होकर टेम्पू चला रहा था।

बता दें कि कथित तौर पर बोरियों सहित पूरे जिले में सैकड़ों टेम्पू चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इतना ही नहीं सैकड़ों ऐसे चालक भी हैं, जिनकी आयु, वाहन चलाने की अनुमति नहीं देता, फिर भी पापी पेट और परिवार के भरण -पोषण के लिए ये गैर कानूनन रूप से वाहन चलाते हैं। आखिर पापी पेट का सवाल जो ठहरा।

Last updated: फ़रवरी 28th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj