Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल पुनर्वासित कालोनी में हा प्रबन्धक ने नारियल फोड़ किया शिव मंदिर का शिलान्यास

स्वामी सत्यानंद महाराज की उपस्थिती में नारियल तोड़कर मंदिर का शिलान्यास करते पाण्डेश्वर महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय

पांडेश्वर । बेलपहांडी बाउरी पड़ा के लोगों का पुनर्वासन प्रक्रिया शुरू होने के साथ कालोनी में शिवमंदिर बनाने का कार्य का भी शुभारंभ किया गया । बीते रविवार को गीता भवन के स्वामी जी सत्यानन्द जी महाराज ने क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय के हाथों नारियल फोड़कर कराया ।

इस अवसर पर स्वामी जी कहा कि ईसीएल को यहाँ के गाँव वालों को धन्यवाद देना चाहिए कि उनके घर के बदले घर देने के साथ उनको एक अच्छे माहौल में रखने और अध्यात्म का अलख जगाने के लिये मन्दिर और पूजा स्थल का भी निर्माण करा रहा है ताकि बाउरी पड़ा के लोगों को अपने कालोनी के अंदर ही सभी सुविधाएं मिले ।स्वामी जी ने  शिव मंदिर के निर्माण में वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखकर निर्माण कराने की बात कही ।

ईसीएल पुनर्वास नीति के तहत बनाई गयी है नयी कालोनी

मालूम हो कि ईसीएल प्रबंधन ने खुट्टाडीह ओसीपी के विस्तार के तहत बेलपहांडी गाँव का पुनर्वासन करने के लिये सभी घरों का आंकलन करने के बाद उनकी सभी जायज कागजो को जाँच पड़ताल के बाद कम्पनी के नियम अनुसार पैसा का भुगतान किश्तों में कर दिया है और घर निर्माण के लिये जगह भी आवंटित करा दिया है ।

प्रथम चरण में बेलपहांडी बाउरी पड़ा के लगभग 413 परिवारों को पुनर्वासन दिया जा रहा है उसके बाद सामान्य पड़ा के लोगों का पुनर्वासन कार्य शुरू होगा ।

Last updated: जुलाई 1st, 2019 by Pandaweshwar Correspondent