Site icon Monday Morning News Network

मोदी जी के नाकामियों की फेहरिस्त काफी लम्बी हो चुकी है – शुकान्तो

विरोध सभा करते कांग्रेसी

कांग्रेसियों ने पीएम का पुतला फूंका

नियामतपुर -कुल्टी ब्लॉक युथ कांग्रेस की ओर से गुरुवार की सुबह अध्यक्ष शुकान्तो दास के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला को विधिवत चिता पर लेटा कर राम नाम सत्य है का नारा लगते हुए नियामतपुर मोड़ पर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें घंटों आसनसोल-बराकर मुख्य मार्ग नियामतपुर स्थित सड़क जाम रहा.

हिन्दू का दो वर्ग, भाजपा हिन्दू और हिन्दुस्तानी हिन्दू

मौके पर शुकान्तो दास ने कहा कि आज देश के कुछ हिन्दू भाजपा के हिन्दू हो गए है, जबकि हम कांग्रेसी हिन्दुस्तान के हिन्दू है. उन्होंने कहा देश की एक फ़ीसदी आबादी (पूंजीपति वर्ग) देश की परिसंपत्ति के 53 प्रतिशत संपत्ति के मालिक बन गए हैं. देश के दो करोड़ बेरोजगारो को हर वर्ष काम देने का नारा पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है. 77 प्रतिशत परिवार के पास नियमित मजदूरी या वेतनभोगी व्यक्ति नहीं है, पिछले साल हुई नोटबंदी के चलते 90 लाख लोगों को अपना रोजगार खोना पड़ा है. जीएसटी के कारण मंहगाई और अधिक बढ़ कर आसमान छू रही है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली व मनरेगा योजना धन के अभाव में ध्वस्त हो चुकी है.

मोदी सरकार का नारा केवल जुमला ही साबित हुआ

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बावजूद केंद्र सरकार लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की दाम बढ़ाती जा रही है.भ्रष्टाचार खत्म करने, काला धन वापस लाने का मोदी सरकार का नारा केवल जुमला ही साबित हुआ है, बल्कि हजारों करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले नीरव मोदी–ललित मोदी व विजय माल्या को विदेश भागने में सरकार ने मदद किया है. केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों का 1 लाख नव्वे हजार करोड़ रुपया का कर्ज माफ कर दिया है, लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने में सरकार की नानी मर रही है.किसानों का कर्ज माफ करने व उपज के लागत मूल्य का डेढ़ गुना दाम देने के अपने वादे से मुकर गई है, राष्ट्रीय संपदा को औने-पौने दामों पर बेच कर पूंजीपतियों को मालामाल कर रही है,किसानों से जमीन छीन कर पूंजीपतियों को खेती करने के लिए ठेके पर जमीन दी जा रही है.

श्रमिकों के अधिकार छीने जा रहे हैं

देश की गंगा जमुनी संस्कृति को समाप्त करने के लिए भाजपा व आरएसएस नित्य सांप्रदायिकता की जहर घोलने में लगी हुई है, मोदी के 4 साल के शासन में दलितों-महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, श्रम कानूनों को समाप्त कर श्रमिकों के अधिकार छीने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नाकामियों की फेहरिस्त काफी लम्बी हो चुकी है, जिसे गिनाने में और चार वर्ष लग जाएँगे.

जाती धर्म के नाम पर राजनीति नहीं

मौके पर राजीव सिन्हा ने कहा कि जाती धर्म के नाम पर राजनीति नहीं कि जाती, अपने दम पर राजनीति की जाती है. किन्तु भाजपा वाले राजनीति धर्म के नाम कर के अपना राजनीति को आगे बढ़ा रहे है, जो अधिक दिनों तक नहीं चल सकता है. मौके पर मुख्य रूप से चंडी चटर्जी,प्रसेनजित पुईतुंडी, सुकांतो दास, मोoसबिरुद्दीन, नवकुमार बाउरी, राजीव सिन्हा, रंजित राय समेत काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.

Last updated: मई 24th, 2018 by News Desk