Site icon Monday Morning News Network

दसवीं क्लास में उतीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

लोयाबाद हनुमान मंदिर स्थित तेजस इंस्टीट्यूट में मंगलवार को सी बी एस ई दसवीं क्लास उतीर्ण छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत में छात्राओं ने स्वागत गान गया । इसके पश्चात इस कार्यक्रम में शामिल उतीर्ण छात्र-छात्राओं को गुलाब का फूल तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक निर्मल उपाध्याय ,राहुल कुमार, विजय कुमार महतो, राज गोस्वामी ,सुनील कुमार, मिस भारती, सभी उतीर्ण छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिये । तेजश संस्थान प्रबंधक मिस भारती ने सभी छात्र-छात्राओं उपहार देकर सम्मानित किये तथा मिठाई ख़िलाई । उतीर्ण छात्रा एवं छात्राओं में अमन चौधरी 90.5%, ऋषि चंद्रा 62.5%, अतुल कुमार 60.5%, मीस्टी मुखर्जी 59.5%, स्वेता वर्मा 61%, सागर कुमार 60% अंक से उर्तीण हुए।

लोयाबाद कोक प्लांट निवासी प्राइवेट स्कूल के शिक्षक रंजीत राजवंशी के पुत्र आयुष राजवंशी आइसीएसई 10 वीं के परीक्षा में 95% प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय डिनोबली स्कूल कोराडीह के पाँच टॉपरों में अपना स्थान बनाया है। आयुष के इस उपलब्धि ने अपने माता-पिता सहित अपने क्षेत्र लोयाबाद को भी गौरवान्वित करने का काम किया है। आयुष के अनुसार वह आगे की पढ़ाई बायो साइंस लेकर करना चाहता है। भविष्य में वह एक बेहतर चिकित्सक बनना चाहता है। आयुष के इस सफलता पर उसके दादा-दादी सहित समस्त परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। आस-पास के रहने वाले प्रबुद्ध व गणमान्य लोगों ने आयुष के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें दी है। आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता सुमिता राजवंशी व पिता रंजीत राजवंशी के अलावा अपनी कड़ी मेहनत को दी है।

Last updated: मई 7th, 2019 by Pappu Ahmad