Site icon Monday Morning News Network

छठ घाट की सफाई को लेकर भाजपा प्रतिनिधि दल ने डीआरएम को सौपा ज्ञापन

ज्ञापन देकर बाहर आते कुल्टी भाजपा प्रतिनिधि दल

कुल्टी भाजपा मिला डीआरएम से

आस्था का महापर्व और पवित्रता का प्रतिक मानी जाने वाली त्यौहार छठ पूजा के लिये सीतारामपुर पम्पू तालाब छठ घाट का साफ़-सफाई एवं तीन सूत्री मांगो को लेकर भाजपा कुल्टी मंडल तीन के प्रतिनिधि दल ने आसनसोल मंडल रेल प्रबन्धक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रतिनिधि दल में भाजपा के प्रदेश सदस्य सह पुरुलिया जिला ऑब्जर्वर विवेकानंद भट्टाचार्य, आसनसोल जिला भाजपा सह सांसद आईंटी प्रमुख संतोष कुमार वर्मा,बीजेपी कुल्टी मंडल 3 के अध्यक्ष अमित गोराई, मंडल 3 के भाजपा सहलाकर चैयरमेन बादल पाल, प्रदेश आईंटी सहायक प्रभारी सब्यसाची भट्टाचार्य शामिल थे.

पम्पू तालाब काफ़ी गन्दा हो गया है

इस दौरान आसनसोल जिला आईंटी प्रमुख संतोष वर्मा ने कहा कि सीतारामपुर पम्पू तालाब काफ़ी गन्दा हो गया है, साफ़ सफाई नहीं होने के कारण तालाब का पानी दूषित हो गया है. पानी में उतरने से खुजली समेत त्वचा संबंधी परेशानियाँ होने लगती है. श्री वर्मा ने कहा इससे पहले भी एक बार सीतारामपुर पम्पू तालाब के साफ़-सफाई को लेकर आसनसोल के लोकप्रिय सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो के हस्तक्षेप के बाद तीन दिनों में युद्ध स्तर पर सफाई किया गया था. श्री वर्मा ने कहा अमृतसर के घटना को देख आसनसोल डीआरएम से छठ व्रतियों के लिये सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध भी किया गया.

सीतारामपुर के साथ सौतेला व्यव्हार

प्रदेश भाजपा सदस्य विवेकानंद भट्टाचार्य ने कहा कि सीतारामपुर रेलवे स्टेशन को जंक्शन के साथ आदर्श स्टेशन का मान्यता मिला हुआ है, पर स्टेशन के बाहर लाइट की भारी कमी है, सीतारामपुर स्टेशन के रेलवे क्षेत्र का रोड अंधेरे में डूबा रहता है, रास्त जर्जर अवस्था में है, इसपर भी ध्यान देना चाहिए. भाजपा कुल्टी मंडल 3 सलाहकार चैयरमेन बादल पाल ने कहा कि डीआरएम को हमारे सांसद ने सबसे ज्यादा परिश्रमी और अच्छा काम करने के लिये सराहना की है, लेकिन सीतारामपुर रेलवे स्टेशन की ओर देखे तो आसनसोल रेल मंडल का सौतेलापन नज़र आता हैं.

परोक्त सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे

भाजपा कुल्टी मंडल तीन के अध्यक्ष अमित गोराई ने कहा कि उक्त पम्पू तालाब में हजारों की संख्या में छठव्रती पूजा करने आते है, ऐसे में तालाब का साफ़-सुथरा होना तथा सड़क का मरम्मतकरण और लाईंट की उचित व्यवस्था होना चाहिए श्री गोराई ने कहा कि पिछले वर्ष भी तालाब काफी गन्दा था, लेकिन हमारे सांसद सह मंत्री बाबुल सुप्रियो के अथक प्रयास के बाद साफ़ हुआ था, जिसके कारण व्रतियो को काफी सुविधा हुई थी. इसबार भी आसनसोल रेलमंडल प्रबन्धक महोदय से आग्रह किया गया है कि तालाब की सफाई के साथ ही उपरोक्त सुविधाओं पर विशेष ध्यान आकृष्ट करने की मेहरबानी करे.

Last updated: अक्टूबर 23rd, 2018 by News Desk