Site icon Monday Morning News Network

विधायक ने 67 लाख लागत की दो सड़कनिर्माण कार्य का किया शिलान्यास

सलानपुर से शिवदासपुर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक विधान उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को किया। जिसे जिलापरिषद द्वारा बनाई जाएगी। सालानपुर एवं बनबिड्डी से शिवदासपुर को जोड़ने वाली इस सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक विधान उपाध्याय समेत जिलापरिषद विभागाध्यक्ष मोo आरमान ने फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। मौके पर एक छोटी सी सभा को भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में मंच संचालन सलानपुर तृणमूल अध्यक्ष भोला सिंह ने किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक उपाध्याय ने राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों को गिनाया। विधायक ने बताया कि इस क्षेत्र के विकास के लिए कई यौजनाओ के तहत कई विकास के काम को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सलानपुर विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई इलाका नहीं है,जहाँ पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया गया। पिछले 34 सालों से जहाँ विकास बिल्कुल नगण्य थी।

सड़क-बिजली का अभाव था। आज उन सभी गाँवो में पक्की सड़क बनायी गई, विधायक ने कहा कि हमलोग सरकार के सिपाही हैं। काम में विश्वास करते हैं भाषण या बयानबाजी में नहीं। ज्ञात हो कि उक्त शिलान्यास किए गए सड़क न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम के तहत करवाई जा रही है। मोo आरमान ने बताया कि सालानपुर से शिवदासपुर तक सड़क की लंबाई 3 किमी और इसकी प्राक्कलित राशि 67 लाख 27 हजार 864 है।

संवेदक ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य इसी सप्ताह में प्रारंभ हो जाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष तथा समाजसेवी भोला सिंह, जिलापरिषद सदस्य कैलाशपति मण्डल, सलानपुर प्रधान दीपिका बाउरी, उप-प्रधान प्रलय चटर्जी, फुचु बाउरी आदि उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 21st, 2019 by kajal Mitra