Site icon Monday Morning News Network

तीन ग्रामो को मॉडल ग्राम बनाने को लेकर रिव्यू मीटिंग

रानीगंज के तीराट ग्राम पंचायत अधीन रानाडांगा, बड़डांगा, बबला डांगा को आदर्श ग्राम बनाने को लेकर रानीगंज बीडीओ कार्यालय में एक रिव्यू मीटिंग की गई। इस मीटिंग में पश्चिम बर्द्धमान एचएजीएस प्रमिता मंडल, रानीगंज बीडीओ शेखर साईं, रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया, समाजसेवी बाबू राय सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

प्रोमिता मंडल ने बताया कि रानीगंज के तीराट ग्राम पंचायत अंतर्गत रानाडांगा समेत दोनों ग्रामो को मॉडल गाँव बनाने का कार्य आरंभ की गई है, एवं इसके तहत 70 बीघा जमीन कृषि के लिए दिया गया है। इस गाँव में मौजूद 125 परिवारों को स्वनिर्भरता के लिए प्राणी संपद विभाग की ओर से बकरी पालन के लिए घर भी बनाए गए हैं एवं बकरी भी दी गई है।

साथ ही साथ मनरेगा के तहत उन्हें कार्य भी दिया जा रहा है। रानीगंज के बीडीओ ने बताया इस कार्य के लिए जिस जिस तरह से फंड की आवश्यकता होगी उस हिसाब से यहाँ पर फंड खर्च किए जाएँगे।

Last updated: फ़रवरी 22nd, 2019 by Raniganj correspondent