Site icon Monday Morning News Network

धान मेले का आयोजन कर राज्य सरकार ने की किसानों से सीधे ख़रीदारी

बल्लवपुर में रानीगंज पंचायत समिति एवं रानीगंज प्रखंड विकास कार्यालय के तत्वाधान में तीन दिवसीय कृषक धान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें रानीगंज के विभिन्न इलाके के कृषकों ने धान की बिक्री की। पंचायत प्रधान श्रीधाम मंडल बताया पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कृषकों के लिए कई रोजगार के स्कीम शुरू की है,

किसानों के अच्छे दिन लाने के लिए मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों के जिला शासकों को निर्देश दिया है कि उनकी योजना को तुरंत चालू किया जाए। इसी के मद्देनजर तीन दिवसीय कृषक मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें रानीगंज पंचायत क्षेत्र के बल्लवपुर पंचायत एवं चिललोद पंचायत के कृषकों से सीधा धान की खरीदारी की गई है।

किसी भी दलाल एवं राइस मिल के मालिक अब किसानों से मनमाना नहीं कर पाएंगे। मेले के प्रथम दिन 35 कृषकों से360 क्विंटल धान खरीदा गया है एवं उन्हें तुरंत धान की राशि 1750 रुपए क्विंटल के हिसाब से चेक प्रदान किया गया है। प्रखंड विकास अधिकारी ने बताया कि तीन दिवसीय धान मेले में अगर जरूरत पड़ी तो लगातार यह मुहिम चलाई जाएगी एवं पंचायत क्षेत्र के सभी ब्लॉक में कृषकों से धान की खरीदारी की जाएगी।

वहीं कृषकों में भारी खुशी देखी गई। सहदेव महतो, रामू ,श्याम आदि कृषकों ने बताया कि इस मेले के माध्यम से उन लोगों को मजदूरी का काफी अच्छा फल मिला है। इससे पहले बिचौलिया, दलाल एवं चावल मिल के मालिक बहुत कम दर में धान की खरीदारी करते थे, जिससे हमें कोई आय नहीं होती थी। हमारा परिवार भूखा मरता था, परंतु अब इन योजनाओं को शुरू करके हम पर मेहरबानी की गई है।

Last updated: जनवरी 30th, 2019 by Raniganj correspondent