Site icon Monday Morning News Network

आदिवासियों के उत्थान हेतु तीन दिवसीय मेला का आयोजन

उत्तररामपुर जीतपुर पंचायत स्थित घीयाडोभा फुटबॉल मैदान में पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की पहल पर आदिवासियों के उत्थान हेतु आयोजित तीन दिवसीय आदिवासी मेला का समापन। मेला का उद्घाटन पश्चिम बर्द्धमान अतिरिक्त जिला अधिकारी प्रशांत मंडल, आसनसोल महकमा शासक प्रलय रॉय चौधरी, बराबानी विधायक विधान उपाध्याय, जिला परिषद सभापति सुभद्रा बाउरी, तथा एसीपी सुबीर कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया था।

सालानपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तपन सरकार तथा जीतपुर प्रधान तापस चौधरी की अगुवाई में आयोजित इस मेला में आदिवासियों को सरकारी लाभ समेत योजना सबंधी जानकारी हेतु जाती प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, लोक अदालत, स्वास्थ्य शिविर, एसएचजी, कृषि, आदि दर्जनों स्टॉल लगाई गई थी। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य, अदिवासी नृत्य लोकगीत, बाउल एवं संगीतानुष्ठान के साथ-साथ अदिवासी समाज के 22 ग्रामीण मौजा के प्रधान मोड़ोल को विशेष रूप से सन्मानित किया गया।

मेले के तीसरे दिन विभिन्न सम्प्रदाय के लोगों के लिए खिचड़ी भोग का भी आयोजन किया गया। मौके पर सालानपुर ब्लॉक जिला परिषद तथा विभागाध्यक्ष मोoअरमान, पंचायत समिति सभापति फाल्गुणी कर्मकार घासी, समेत विभिन्न पंचायत के प्रधान एवं उप-प्रधान मौजूद रहे।

Last updated: जनवरी 15th, 2019 by kajal Mitra