Site icon Monday Morning News Network

गाँव से लौटे परिजन, तो देखा तीन दिन से गायब है नाबालिक बेटी

लापता नाबालिक की फ़ाइल फोटो

एक विवाह समारोह में अपने रिश्तेदार घर शामिल होने गए पूरे परिवार जब लौट कर घर आये तो 15 वर्षीय बेटी रेखा कुमारी लापता मिली, मामले को लेकर शोकाकुल परिवार ने रविवार को कल्याणेश्वरी फांड़ी में मामला दर्ज कराया है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि लेफ्ट बैंक कालोनी स्थित किराये के मकान में रहने वाले रवीन्द्र भगत सिवान जिला के आंदर थाना निवासी है। जो यहाँ कल्याणेश्वरी क्षेत्र में रहकर ऑटो चालक के रूप में परिवार का भरण पोषण करते है।

विगत तीन दिन पूर्व एक विवाह समारोह में शामिल होने अपने दो पुत्र तथा पत्नी के साथ पूरा परिवार सिवान गए थे, चुकी बेटी रेखा की परीक्षा होने के कारण वे विवाह समारोह में नहीं जा सकी थी। पिता रवीन्द्र भगत ने बताया कि उनकी बेटी डीवीसी लेफ्ट बैंक हाइयर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं की छात्रा है। जो कुछ दिन बाद माध्यमिक परीक्षा देने वाली थी।

विगत 16 तारीख को स्कूल में प्रथम चरण की परीक्षा देकर घर लोटी जिसके बाद से ही उसका कोई आता पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि पडोशियों ने दूरभाष पर घर पर ताला लगे होने तथा बेटी रेखा की नहीं होने की सूचना उन्हें फ़ोन पर दी जिसके बाद वे परिवार समेत भागे भागे लौट आये।उन्होंने बताया कि घर पहुँचने के बाद वे लोग ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किये।

जिसके बाद निरंतर रेखा से फोन पर संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है। किंतु शनिवार की रात 8 बजे तक रेखा की फोन पर लगातार रिंग होता रहा किन्तु कोई भी रिस्पॉन्स नहीं मिला, थक हार कर परिजनों ने कल्याणेश्वरी पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज करायी है। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही कार्यवाही करते हुए गुमशुदा रेखा की तलाश शुरू कर दी है।

Last updated: नवम्बर 18th, 2018 by Guljar Khan