Site icon Monday Morning News Network

मंदिर एवं बैंक चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

शहर के न्यू टाउनशिप थाना इलाके में बैंक में चोरी का प्रयास और मंदिरों में की गई चोरी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो दुर्गापुर के बाम्बे कॉलोनी के निवासी है। आज सुबह न्यू टाउनशिप थाना इन तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। पुलिस की ओर से 7 दिन का रिमांड मांगा गया। मगर न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान 5 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। रिमांड पर लेकर पुलिस, चोर गिरोह के अन्य लोगों तक पहुँचने का प्रयास करेगी।

जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर के अमरावती इलाके के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में बीते 29 दिसंबर के रात को चोरी का प्रयास किया गया था। जिसमें चोरों ने मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर जाकर बोल्ट तोड़ने की कोशिश की। तभी अलार्म बज उठा था। अलार्म का आवाज सुनकर भय से चोर फरार हो गए थे। जिसके सूचना पर न्यू टाउनशिप थाना ने जाँच शुरू किया था। इसके अलावा एक जनवरी की रात को न्यू टाउनशिप थाना के एमएएमसी के 4 मंदिर में चोरी की घटना हुई थी।

मंदिर से चोर आभूषण और नकद लेकर फरार हो गए थे। मामले की जाँच करते हुए पुलिस ने बुधवार को रात में अष्टम बाउरी, आकाश बाउरी और विष्णु क्षेत्रपाल को गिरफ्तार किया। जिन्होंने चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक चोरी करने का प्रयास में जब अलार्म बज उठा तब चोर भागने लगे, तब उसी समय उन लोगों के पास से कैटरिंग से जुड़ा सामान गिर गया था।

उसके बाद ही पुलिस अभियान चला रही थी,तभी फिर एमएमसी इलाके में मंदिर में चोरी की घटना घटी। पुलिस तत्परता दिखाते हुए और जाँच पड़ताल करते हुए बाम्बो कॉलोनी से इन तीनों बदमाशों को पकड़ा है। पूछताछ पर पता चला है कि इस घटना में 8 लोग शामिल थे। दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अभिषेक मोदी ने बताया कि बैंक चोरी करने का प्रयास तथा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ लिया गया है। इन तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर इनसे जुड़े और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by Durgapur Correspondent