Site icon Monday Morning News Network

समर्पण ने किया तीज़ महोत्सव का भव्य आयोजन

रांची: मारवाड़ी समाज में ऑक्सीजन देने का काम मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा हमेशा किया जाता है। इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए मंच की समर्पण शाखा ने कचहरी रोड स्थित पिनाकल होटल में सावन तीज़ महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। सावन का महीना यूँ तो बहुत ही पवित्र महीना होता है और इसमें कई पर्व-त्यौहार आते हैं। खासकर मारवाड़ी समाज के लिए तीज़ बहुत मायने रखता है। यह एक त्यौहार ही नहीं है बल्कि लोगों के दिल में मिठास भरने का काम करता है।

विनीता बिहानी, सुमिता लाट और ममता बोड़ा ने कहा कि जिस तरह से आज रिश्ते बिखर रहें हैं, परिवार बिखर रहा है वैसी स्थिति में तो इस तरह के आयोजन कर अपनापन का एहसास दिलाया जाता है। इसमें सास-बहू, माँ-बेटी, देवरानी-जेठानी, भाभी-ननद का और दोस्त-दोस्त का रिश्ते में प्यार भरता है, और तोहफा देकर एक दूसरे को एहसास कराते है कि रिश्ते किसी के मोहताज नहीं होते, हर जगह हर स्थिति में मौजूद होते है। आयोजन में महिलाओं ने जमकर मस्ती की। जहाँ विनीता बिहानी ने राजस्थानी लोक गीत गाकर भारतीय संस्कृति को दर्शाया। वहीं अन्नू पोद्दार ने राजस्थानी लोक नृत्य कर राजस्थानी परंपरा को बढ़ावा दिया।

सुमिता लाट, विनीता बिहानी ममता बोड़ा ने दहेज प्रथा पर कालिख पोतते हुए नाटक का मंचन कर यह बताया कि दहेज कुछ नहीं बहु सबकुछ होती है, वहीं नीलम मोदी, अन्नु पोद्दार ने संयुक्त रूप से सास बहु की नाटक की प्रस्तुति कर महफ़िल में शमा बाँध दिया। साथ ही साथ किरण खैतान, मीणा टाईवाला, सरिता बथवाल, नेहा पटवारी, सुमिता लाट, निर्मला बगड़िया, रंजू मालपानी, रश्मि मालपानी, नीलम मोदी, कंचन सोमानी, नेहा अग्रवाल, प्रेरणा पटवारी, उषा सिंघानिया, रचना केडिया, मनीषा पोद्दार, सबिता शर्मा, कविता सोमानी, प्रीति अग्रवाल, ऋतू पोद्दार, मंजू अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल सहित कई लोगों ने जमकर नृत्य कर एक दूसरे का मन मोहा।

Last updated: अगस्त 22nd, 2018 by Ravi kumar Verma