Site icon Monday Morning News Network

कोलइंडिया के तकनीकी निदेशक ने सोनपुर बाजारी का किया दौरा

पांडवेश्वर। कोलइंडिया के तकनीकी निदेशक विनय दयाल, ने सोनपुर बाजारी क्षेत्र का दौरा किया इस अवसर पर ईसीएल के तकनीकी निदेशक जेपी गुप्ता, पी ,एंड ,पी, और बी वीं रेड्डी, ओपी, ने उनके आगमन के दौरान स्वागत किया

क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्रा एवं सोनपुर बाजारी क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में सोनपुर बाजारी परियोजना पर विशेष रूप से उत्पादन एवं खदान योजना पर विस्तृत चर्चा हुई।

उसके बाद उन्होंने मैसर्स मैडोस-वीएसए आईपीपीएल-सीआरएनएमए और मैसर्स महालक्ष्मी-नीलकंठ (जेवी) आउटसोर्सिंग पैच, सोनपुर बाजारी परियोजना की नई सीएचपी साइडिंग का दौरा किया।

नए सीएचपी के स्थल पर पौधरोपण किया गया ,और नए सीएचपी और साइडिंग की आरएल प्रणाली पर चर्चा की गई, उत्पादन एवं उत्पादकता को लेकर पांडवेश्वर क्षेत्र,के महाप्रबंधक किशोर कुमार , मुगमा क्षेत्र, के बीसी सिंह,सलानपुर क्षेत्र के ए नन्दी एवं सोनपुर बाजारी क्षेत्र के क्षेत्र महाप्रबंधक आरसी महापात्रा के साथ बैठक की ओर ईसीएल में कोयला उत्पादन में स्थिति अच्छी नहीं होने पर चिंता जताते हुए उपस्थित महाप्रबंधको से कोयला उत्पादन में वृद्धि करने के दिशा में कड़ा कदम उठाने की बात कही।

Last updated: अगस्त 14th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent