Site icon Monday Morning News Network

शिक्षक पुरस्कार में शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

शिक्षकों का सम्मान एवं उनके हौसले बढ़ाने के लिए उपायुक्त हजारीबाग की अध्यक्षता में शिक्षक पुरस्कार 2021 हेतु जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा हजारीबाग जिला से 4 शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया । इसमें प्रथम स्थान पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुकाड़, चौपारण के शिक्षक डॉ० प्रदीप कुमार साहू को पुरस्कृत किया गया । अन्य तीन शिक्षक विनोद कुमार, संजय कुमार और कृष्ण कुमार को पुरस्कार दिया गया। प्लस टू उच्च विद्यालय से एक , उच्च विद्यालय से एक और मध्य विद्यालय से 2 शिक्षकों का चयन किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितंबर को ही किया जाना था किंतु कुछ विशेष व्यस्तता के कारण आज 13 सितंबर को उपायुक्त हजारीबाग के सभा कक्ष में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मिथिलेश कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि थे। इन्हीं के हाथों इन चारों शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिला स्तर से डॉ० प्रदीप कुमार साहू का नाम राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु मनोनीत करके भेजा गया था किंतु राज्य स्तर पर इनका चयन नहीं हो सका। इस सम्मान समारोह में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार के साथ-साथ अन्य प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के भी अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। इस दौरान अनेक प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा किया गया।

डॉ० प्रदीप कुमार साहू सुदूर नक्सल प्रभावित जंगल में अवस्थित बुकाड़ गाँव के शिक्षक है इस क्षेत्र में यह 12 साल से निरंतर अपना बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। इनके प्रयास से आज इस क्षेत्र में शिक्षा का समावेशी विकास हुआ है। शिक्षण के साथ-साथ गैर शैक्षणिक कार्यों, सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों, पुस्तक लेखन, पर्यावरण संरक्षण, बाल मजदूरी से बच्चों के संरक्षण, विद्यालय के चहुमुखी विकास आदि में इनका उल्लेखनीय योगदान रहा है । इससे पूर्व भी डॉक्टर साहू को अनेक बार अनेक स्तरों पर पुरस्कृत किया जा चुका है। विगत वर्ष हजारीबाग जिला से इन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भी मनोनीत किया गया था हालांकि अंतिम रूप में इनका चयन नहीं हो पाया। डॉ० साहू शिक्षण के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी क्रियाशील रहते हैं। यह अपने ञविद्यालय में खुद के लागत से चारदीवारी का निर्माण कराएं हैं । यहाँ के बच्चों के लिए समय-समय पर स्वेटर एवं स्टेशनरी की सामान इनके द्वारा वितरित की जाती रही है । आज तक इनके खिलाफ किसी भी ग्रामीण या बच्चे के द्वारा कभी शिकायत सुनने को नहीं मिला है। आज के शिक्षक सम्मान समारोह में इनके पुरस्कार मिलने से चौपारण प्रखंड के सभी शिक्षकों के साथ-साथ पूरे हजारीबाग जिला के शिक्षकों में खुशी की लहर है। डॉ० साहू अपनी सफलता के पीछे विद्यालय में कार्यरत 2 पारा शिक्षक अजय कुमार यादव और अशोक कुमार यादव के योगदान को भी बहुत महत्त्वपूर्ण मानते हैं । इनके सम्मान से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रीना कुमारी, प्रखंड साधन सेवी मोहम्मद सईद , स्टेट रिसोर्स पर्सन जनार्दन प्रसाद वर्मा, अजब्ता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दास, कैसर आलम , जितेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार, शोएब अहमद, कमलेश कुमार कमाल, राजकुमार प्रजापति , उमेश सिंह, छोटन प्रसाद, शशिकांत शर्मा, अनिल सिंह आदि ने बधाइयाँ दी है।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: सितम्बर 13th, 2021 by News Desk Dhanbad