गोमो : पीएनएम इंटर कॉलेज गोमो में शिक्षा एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के द्वारा झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा मोर्चा के तत्वाधान में झारखंड सरकार के वित्त रहित शिक्षा के विरोध में 22 जुलाई को पीएनएम इंटर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी के द्वारा पठन पाठन बन्द कर तालाबंदी की गई ।
मौके पर के एल बर्णवाल , संजय तिवारी , दिलीप कुमार , आनंद महतो , ए के मुख़र्जी , सुनील मण्डल , एच डी ठाकुर , एच एन डे , सिकन्दर अंसारी , विजय यादव आदि शामिल थे ।
Last updated: जुलाई 22nd, 2019 by