Site icon Monday Morning News Network

शिक्षक का फोन हैक, छात्रों के वाट्सएप ग्रुप में पहुँचा नग्न तस्वीर

सालानपुर। सलानपुर थाना क्षेत्र के हिंदुस्तान केबल्स डीएभी पब्लिक स्कूल के एक शिक्षक के फोन से बुधवार सुबह स्कूल के ऑनलाइन स्टडी वॉट्सऐप ग्रुप में अध्ययन के विषयों को छोड़ छात्रों के फोन पर अश्लील (नग्न)तस्वीरें एवं वीडियो भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि स्कूल के एक शिक्षक अंजनी कुमार सिंह का फोन बुधवार हैक कर हैकर्स ने स्कूल के छात्रों के ऑनलाइन स्टडी ग्रुप में अश्लील तस्वीरे एवं विडियो भेजा। बता दे कि कोविड19 के वजह से सभी क्लास की पढ़ाई ऑनलाइन वॉट्सऐप ग्रुप द्वारा की जा रही है।

वही घटना को लेकर स्कूल की तरफ से अभी कोई आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया गया है, बल्कि ऑनलाइन स्टडी ग्रुप में ही सभी छात्रों के अभिभावकों से अपील की गई है कि सभी अश्लील तस्वीरों को डिलीट कर दे साथ ही ग्रुप में लिखा गया कि “टीचर का फोन हैक कर सभी अश्लील तस्वीरे ग्रुप में भेजी गई है, जिसको लेकर स्कूल प्रबंधन ने कानूनी कार्यवाही की बात कही है” वहीं बताया जा रहा है, कि हेककिंग का शिकार हुये शिक्षक अंजनी कुमार सिंह ने फोन हेककिंग को लेकर आसनसोल साइबर क्राइम सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

पूरे घटना को लेकर स्कूल के छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि इसे पहले भी ग्रुप में अभद्र मेसेज आया है और अब यह अश्लील तस्वीरे इसे बच्चों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

Last updated: नवम्बर 3rd, 2021 by Guljar Khan