देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाये जाने वाला शिक्षक दिवस पांडेश्वर प्रखंड में भी धूमधाम से मनाया गया ।
पांडेश्वर बीएड कालेज में विधायक की पत्नी चैताली तिवारी, जिला परिषद विभागाध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती, ज्योति ग्वाला, सभापति मदन बाउरी , प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशिक सामदार ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया ।
इस अवसर पर चैताली तिवारी ने कहा कि गुरु और शिष्य की पंरपरा को दर्शाता है शिक्षक दिवस और हमें शिक्षा देने वाले गुरुओं के प्रति समर्पित भाव रखने की जरूरत है । उन्होंने छात्र-छात्राओंको पुरस्कृत भी किया ।
पांडेश्वर कालेज में विधायक जितेंद्र तिवारी की उपस्थिति में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को विधायक ने संबोधित किया और कहा कि आज के दिन राजनीति भाषण नहीं सिर्फ शिक्षा देने वाले गुरुओं के प्रति श्रद्धा और उनकी आशीर्वाद की जरूरत है ताकि हम अपने शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सके ।
इस अवसर पर प्रखंड टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती समेत टीएमसी के जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के नेता कालेज प्रबंधन के लोग प्रोफेसर छात्र नेता आदि उपस्थित थे ।