Site icon Monday Morning News Network

शिक्षक अनमोल रत्न और शिक्षा से बड़ा कोई उपहार नही-मुकुल उपाध्याय

शिक्षक दिवस पर सालानपुर के बच्चों को तृणमूल का तोहफा, खुला निशुल्क कोचिंग सेंटर

सालानपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस एवं सालानपुर आंचलिक तृणमूल की और से सालानपुर पंचायत के लगभग 100 से अधिक बच्चों को अनमोल तोहफ़ा मिला है। बाराबनी तृणमूल कांग्रेस युवा नेता मुकुल उपाध्याय के प्रयास से सोमवार को सालानपुर कालीमंदिर के निकट सामुदायिक भवन में निशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्दघाटन किया गया। जहाँ वर्ग पंचायत से लेकर 10वीं तक के बच्चों को निशुल्क कोचिंग के साथ साथ कॉपी किताबें तथा अन्य पठन पाठन सामिग्री प्रदान किया जाएगा। उदघाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित युवा तृणमूल नेता मुकुल उपाध्याय, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर पंचायत प्रधान दीपिका बाउरी एवं तृणमूल नेता फुचु बाउरी ने संयुक्त रूप से कोचिंग सेंटर का सुभारम्भ किया गया, जिसके बाद महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान युवा तृणमूल नेता मुकुल उपाध्याय ने कोचिंग सेंटर के दोनो अनुभवी शिक्षक सपन भंडारी एवं प्रदीप कर्मकार को सम्मानित करते हुए उनके अनमोल योगदान एवं शिक्षा दान के लिए बधाई दी। मुकुल उपाध्याय ने कहा पूरे विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार की निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलने का लक्ष्य है, आज इसकी सुरुआत सालानपुर से हुई है, जल्द ही यह लाइब्रेरी की व्यवस्था भी किया जाएगा, क्षेत्र के गरीब असहाय परिवार के बच्चें शिक्षा से वंचित न रहें यही प्रयास किया जा रहा है, सामाज को जागरूक और प्रगतिशील बनाने के लिए आज के बच्चों को शिक्षित बनाना होगा, तभी भविष्य उज्वल होगा। मौके पर समाजसेवी राजीव गोराई, अनिल धीवर, संतु मंडल, मनोज गोराई समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: सितम्बर 5th, 2022 by Guljar Khan