Site icon Monday Morning News Network

विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक संयोजन दिवस समारोह मनाया गया

शहर के राज्य कृत मध्य विद्यालय भेड़वा में गुरुवार को शिक्षक अभिभावक संयोजन दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद राजेश आनंद व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक इनायत अली ने संयुक्त रूप से अभिभावकों एवं शिक्षकों को उनके कर्तव्य का संकल्प कराया।

मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक इनायत अली ने शिक्षकों को छात्र के प्रति उत्तरदायित्व का पाठ पढ़ा है। जबकि अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति जवाबदेही देते हुए समय पर नियंत्रित रूप से विद्यालय भेजने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम मैं बीआरसी पर बिंदा कुमारी के देख-रेख में अभिभावक व शिक्षक दिवस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया।

कार्यक्रम के पश्चात वार्ड पार्षद के हाथों छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रारूपों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक शंकर यादव,जुगल किशोर सिंह, प्रार्थना सोरेन,रीता कुमारी,ममता कुमारी,ललिता कुमारी,उमा कुमारी समेत विद्यालय के प्रबंधक समिति अध्यक्ष,उपाध्यक्ष आदि मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 9th, 2020 by Ram Jha