Site icon Monday Morning News Network

शिक्षक दिवस पर गरीब बच्चों में बांटी गयी कॉपियाँ

आमतौर पर पूरे भारत में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को  उपहार देने का चलन है लेकिन प0 बर्धमान जिला के अंडाल ब्लॉक अंतर्गत खास कजोरा क्षेत्र में इसके उलट शिक्षक दिवस के अवसर पर गरीब बच्चों में कापियाँ, पुस्तकें, कलाम इत्यादि पठन सामाग्री बांटी गयी।
एक नयी शुरुआत करते हुये खास कजोरा क्षेत्र के लोगों ने समाज को संदेश दिया है कि शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर गरीब विद्यार्थियों के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान लायी जाए।

प्रदीप पोद्दार ने किया संचालन

तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद, कजोरा अंचल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन आईएनटीटीयूसी समर्थित कोयला खदान ठेका श्रमिक के कजोरा अंचल के अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार ने किया।
इस अवसर पर बीर बहादुर सिंह, कौशल सिंह, अमीर चंद सहित इलाके के कई गणमान्य लोग एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।

ममता बनर्जी ने दिये हैं विद्यार्थियों को विशेष सुविधा

कार्यक्रम के संचालन में प्रदीप पोद्दार ने कहा कि राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया है।
छात्र-छात्राओं को सरकार के तरफ से किताबें, यूनिफ़ोर्म, जूते , साइकिल कन्या श्री सहित कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है।
उनकी कोशिशों का असर भी दिख रहा है और कन्या श्री योजना को पूरी दुनिया ने सराहा है।
कन्या श्री को संयुक्त राष्ट्र का प्रथम पुरस्कार बताता है कि प० बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में दिन-दुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है।

भाजपा देश को बांटने की कोशिश कर रही है

कार्यक्रम का संचालन करते खदान ठेका श्रमिक के कजोरा अंचल के अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार

भाजपा पर हमला करते हुये उन्होने कहा कि भाजपा ने पूरे देश कि शांति को भंग कर दिया है।
राज्य को धर्म के आधार पर बाँट कर वो कुर्सी हथियाना चाह रही है।
उन्होने कहा कि प० बंगाल कि जनता उनके मंसूबे को कभी भी पूरा होने नहीं देगी।

धार्मिक सौहार्द का उदाहरण है प० बंगाल

अतिथियों को सम्मानित करते स्थानीय लोग

प० बंगाल पूरे भारत में धार्मिक सौहार्द का एक उदाहरण है और हमें बंगाल केइस पहचान को बरकरार रखना होगा और यह ज़िम्मेदारी हम सब पर है।
कार्यक्रम में २०० से आधिक बच्चों में कॉपियाँ एवं कलाम बांटे गए जिससे गरीब विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान खिल गयी।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by