Site icon Monday Morning News Network

अंडाल: प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस

अंडाल हिन्दू हिन्दी निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शिक्षक दिवस मनाया। विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत साव के विशेष प्रयास से बच्चों ने काफी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

कार्यक्रम का सभापतित्व अंडाल हिन्दू हिन्दी विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक आरएन सिंह ने किया ।  डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं बच्चियों द्वारा स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। कई बच्चियों  ने काफी  मनमोहक नृत्य पेश किए।     इस मौके पर शिक्षक दिवस की महत्ता बताते हुये एक छात्रा कोमल कुमारी ने बहुत ही सारगर्भित कविता सुनाई। कुछ छात्रों ने मिलकर विद्यालय के माहौल पर एक नाट्य मंचन भी किया।

भारत के पहले उप राष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं

अंडाल हिन्दू हिन्दी विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक रमेश नाथ आचार्या

अंडाल हिन्दू हिन्दी विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक रमेश नाथ आचार्या ने कहा कि भारत के पहले उप राष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति के जन्मदिन को  हमलोग शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होने कहा कि वे बहुत ही महान शिक्षाविद एवं विचारक थे। उन्होने अपना जीवन शिक्षा को ही समर्पित किया ।

आजीवन शिक्षक रहे डॉ राधाकृष्णन

अंडाल हिन्दू हिन्दी विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक आरएन सिंह

अंडाल हिन्दू हिन्दी विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक आरएन सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन एक शिक्षक थे और आजीवन शिक्षक रहे । अपने उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति के कार्यकाल में भी वे देश विदेश के विश्वविद्यालयों में लेक्चर देते रहे।

बच्चों का उत्साह ऊर्जा प्रदान करता है

डॉ राधाकृषण की तस्वीर पर माल्यार्पण करते विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत साव

विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने कहा कि बहुत ही सीमित संसाधनों में इस तरह का कार्यक्रम करना पड़ता है। बच्चों का उत्साह एवं अभिभावकों का सहयोग उन्हें ऊर्जा प्रदान करता है जिससे कि इस तरह के आयोजनों को करवा पाते हैं।

उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की एवं इस तरह के आयोजन करते रहने का आग्रह किया।  इस अवसर पर अंडाल हिन्दू हिन्दी विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक आरएन सिंह, आरएन आचार्या, मानकर बी.एड कॉलेज के सहायक प्रोफेसर अरुण कुमार शाह , एक निजी विद्यालय के शिक्षक एडगर मार्टिन , स्थानीय पंचायत सदस्य संदीप दास सहित काफी संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 5th, 2018 by News-Desk Andal