Site icon Monday Morning News Network

विषय बदले जाने से नाराज टीडीबी कॉलेज के परीक्षार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन

tdb-college-students-protest

टीडीबी कॉलेज प्राचार्य के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते परीक्षार्थी

रानीगंज -त्रिवेणी देवी भालोटीया कॉलेज के कॉमर्स संकाय के द्वितीय वर्ष के छात्र -छात्राओं ने परीक्षा में अन्य विषय का प्रश्न पत्र आने का विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ० आशीष दे का घेराव किया।

लगभग 280 छात्राओं का कहना था कि उन्होंने अपने परीक्षा के विषय में परीक्षा के लिए डायरेक्ट टैक्स विषय का फॉर्म भरा था जबकि उनके एडमिट कार्ड में मनी मार्केटिंग विषय लिखकर रजिस्ट्रेशन आया था।

उस वक्त जब इसका विरोध परीक्षार्थियों ने किया तब कॉलेज के प्राचार्य डॉ० आशीष दे ने आश्वासन दिया था कि वह एडमिट कार्ड में हाथों से डायरेक्ट टैक्स कर ले क्योंकि परीक्षा में मनी मार्केटिंग के जगह डायरेक्ट टैक्स का ही प्रश्न आएगी। परंतु शुक्रवार को जब रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में छात्र-छात्राएं परीक्षा देने गए तो उनके प्रश्न पत्र में डायरेक्ट टैक्स के जगह मनी मार्केट की ही प्रश्न आई जिसका विरोध छात्राओं ने करते हुए परीक्षा का बाय कट किया, एवं त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया।

प्राचार्य डॉ० आशीष दे ने परीक्षार्थियों को परीक्षार्थियों को कहा कि कहा कि शीघ्र ही नए प्रश्न पत्र जिनमें डायरेक्ट टैक्स के प्रश्न होंगे उस विषय के परीक्षा लिए जाएँगे प्राचार्य के इस आश्वासन के पश्चात यह विरोध प्रदर्शन समाप्त हुई।

Last updated: मार्च 29th, 2019 by Raniganj correspondent