Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल नगर निगम तथा आसनसोल हिंदी अकादमी की ओर 30 अगस्त को सेमिनार

बैठक करते पदाधिकारी

कॉलेज के अधिकार पर चर्चा

रानीगंज -त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज को लेकर रानीगंज बोरो कार्यालय के सभागार में एक बैठक की गई. जिसमें कॉलेज के अधिकार पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशीष दे ने कहा कि आसनसोल नगर निगम तथा आसनसोल हिंदी अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में इस सेमिनार का आयोजन रानीगंज के स्पोर्ट्स एसेंबली के सभागार में 30 अगस्त को 10:30 बजे से करने का निर्णय लिया गया है। सेमिनार का उद्देश्य त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज का किस प्रकार और अधिक उत्थान किया जाए एवं कॉलेज से जुड़े लोगों को इस कॉलेज के विकास के लिए उनके परामर्श हेतु यह सेमिनार की जा रही है।

बीते दिसंबर में नेक का दर्जा मिला

उन्होंने कहा वर्ष 1957 में शुरू हुए इस कॉलेज का डायमंड जुबली वर्ष है एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में इस कॉलेज का अविश्वसनीय विकास हुआ है। पश्चिम बंगाल में पहली ऐसी कॉलेज है जहाँ 7 विषयों की पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई होती है जो पूरे पश्चिम बंगाल से 450 कॉलेजों में यह सुविधा नहीं है। उन्होंने बताया कि कॉलेज को बीते दिसंबर में नेक का दर्जा मिला है, जिसमें लगभग दो करोड़ का ग्रांट भी मिल रहा है। उन्होंने कहा इस कॉलेज में लॉ तथा बीएड कॉलेज खोलने का प्रयास किया जा रहा है और इसमें रानीगंज वासियों के सहयोग की आवश्यकता है। इस मौके पर आयोजक कमेटी के सदस्य प्रदीप सुमन ने कहा कि इस सेमिनार के माध्यम से हम लोगों के बीच यह संवाद देना चाहते हैं कि त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज से हम क्या चाहते हैं तथा कॉलेज हमसे क्या चाहती है।

सुझाव से ही हर तैयारी संभव

जामुड़िया चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अजय खेतान ने कहा पढ़कर निकले हुए छात्र जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख्याति प्रदान कर रहे हैं उन्हें भी शामिल कर सम्मानित करने की आवश्यकता है। कॉलेज के हिंदी के प्रोफेसर डॉक्टर मनोज कुशवाहा ने कहा कि सेमिनार में सिर्फ रानीगंज ही नहीं बल्कि दुर्गापुर, अंडाल, जामुड़िया जैसे स्थानों के छात्रों को भी जोड़ने की आवश्यकता है। मारवाड़ी मित्र परिषद के अरुण भर्तीया ने कहा कि यह कार्यक्रम एक सार्थक प्रयास है और सभी को मिलकर करने की आवश्यकता है, दयाशंकर राय ने कहा सुझाव से ही हर तैयारी संभव है। निर्मल झा ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर जो आवेग लोगों में दिखाई दे रही है उससे हमें यह प्रतीत होता है कि कार्यक्रम पूरी तरह से सफल होगी। डॉक्टर मंजुला ने कहा जिस प्रकार इस कार्यक्रम को लेकर यहाँ के लोगों का प्रयास दिख रहा है उससे यह सेमिनार अवश्य सफल होगी एवं आगामी दिनों में कॉलेज के लिए उपयोगी होगी।

गणमान्य लोग थे उपस्थित

बैठक के दौरान रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा ने भी अपने सुझाव दिए। इस बैठक में रानीगंज आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) देब्येंदु भगत भगत, त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष गणेश रजक, जय राम पासवान, गुरु नानक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरके त्रिपाठी, लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता, अरविंद सिंघानिया, सीपीडीआर ह्यूमन राइट के मंजूर अली, मदन शुक्ला, सदन सिंह, असित बराट, अंजुमन इमदाद ए वहमी के इसराइल खान, पार्षद आरिज जलेस सहित काफी संख्या में रानीगंज स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 12th, 2018 by Raniganj correspondent