रानीगंज -मुसलमानों के पवित्र महीना रमजान के अवसर पर रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज छात्र संसद की तरफ से पीर बाबा के मजार में चादर चढ़ाई गई। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आशीष कुमार दे, पश्चिम बर्धमान युवा टीएमसी की अध्यक्ष बबिता दास, कॉलेज के छात्र संसद के महासचिव रोहित दत्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे। कॉलेज के प्रिंसिपल आशीष कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष रमजान पर्व के 1 दिन पहले कॉलेज के छात्र- छात्राएं एवं प्रोफेसर मिलकर पीर बाबा मजार में चादर चढ़ाते हैं एवं रमजान महीने की दुआ मांगते हैं। कॉलेज के महासचिव रोहित दत्ता ने कहा कि रानीगंज का पीर बाबा मजार आस्था का केंद्र माना जाता है। पवित्र त्यौहार रमजान के मौके पर कॉलेज के छात्र- छात्राएं मजार पर पहुँचकर देश में अमन- चैन की दुआ मांगते हैं।
Last updated: मई 18th, 2018 by

