Site icon Monday Morning News Network

त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज की संभावनाएं विषय पर सेमिनार

सेमिनार का उद्घाटन करते अतिथिगण

रानीगंज -त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज, हिंदी अकादमी एवं नगर निगम की ओर से आयोजित सेमिनार का उद्घाटन काजी नजरुल इस्लाम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर साधन चक्रवर्ती एवं निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी, बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा ने किया। मेयर जितेंद्र तिवारी ने उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टीडीबी कॉलेज ने काफी महत्त्वपूर्ण विषय “त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज की संभावनाएं” पर सेमिनार रखा है। मैं अपनी ओर से उन्हें विशेष रूप से बधाई देता हूँ कि अपनी ही गलतियों, कमियों पर आलोक पात करने के लिए यह सेमिनार का आयोजन किया गया है। आज ऐसे समय में जब इस देश में अपनी बातों को रखने में अर्थात वर्तमान धारा के विरुद्ध में बोलने के लिए जब लोग स्वतंत्र ना हो वैसे घड़ी में यह कदम सराहनीय है।

उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों को राजनीति क्षेत्र में आना चाहिए, एक स्वच्छ राजनीति के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी है। काजी नजरुल इस्लाम विश्वविद्यालय के उपकुलपति साधन चक्रवर्ती ने कहा आज के इस सेमिनार के माध्यम से जो कमियाँ निकलकर आई है, उसे दूर करने का प्रयास करूंगा, आज इस कॉलेज का शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका है, इसका सुनहरा इतिहास है। यहाँ से उठाए गए कदम को अन्य कॉलेजों ने भी स्वीकार किया है। पत्रकार व पूर्व छात्र बिमल देव गुप्ता इस सेमिनार में गंभीर प्रश्न भी उठाएं, जिसमें यह कॉलेज का ऐतिहासिक पृष्ठभूमि कॉमर्स एवं पासकोर्स के लिए अहम था। इस समय काफी गंभीर स्थिति में है, पासकोर्स के शिक्षक वह छात्र में दूरियाँ है।

यही वजह है कि इस कॉलेज में पासकोर्स के छात्र यहाँ पढ़ना नहीं चाहते। कॉलेज के विस्तार के साथ-साथ सौंदर्यकरण, कालेज में प्रवेश का मुख्य मार्ग एवं वातावरण पर भी प्रश्न उठाये गए। अनेकों विषय पर पढ़ाई तो यहाँ शुरू की गई लेकिन पाठ्य पुस्तक नहीं मिलती है। मौके पर त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक हिंदी विभाग के डॉक्टर डीपी वर्णवाल, डॉक्टर रामपुकार मिश्र समेत यहाँ के गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। प्रबुद्ध नागरिक कन्हैया सिंह, आरपी खेतान, विजय खेतान, अरविंद सिंघानिया, निर्मल झा आदि समेत रानीगंज के सभी पार्षद उपस्थित थे,

अपने अभिवादन में त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.आशीष दे ने कहा कि इस कॉलेज का 62 वर्ष का इतिहास है, काफी सुनहरा इतिहास रहा है, आज जो भी मुझे अवसर मिल रही है हम लोग उसका लाभ उठाएं, पठन-पाठन से लेकर यहाँ के प्रवेश के लिए आपका सहयोग जरूरी है और इस कॉलेज को अपना कॉलेज समझें। कार्यक्रम का संचालन हिंदी अकादमी के अध्यक्ष मनोज यादव एवं मीना सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सुमन, कुमार जितेंद्र, दलजीत सिंह का अहम भूमिका रहा।

Last updated: अगस्त 30th, 2018 by Raniganj correspondent