Site icon Monday Morning News Network

टाटा स्टील ने प्रदान की 1125 आरएटी किट

धनबाद । कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में टाटा स्टील झरिया डिवीजन के डॉ० बी पात्रा, मेडिकल अफसर, होमियोपैथी, टाटा स्टील फ़ाउंडेशन ने सिविल सर्जन डॉ० गोपाल दास को आज 1125 रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग (रैट) कीट प्रदान किया।

किट प्रदान करने के बाद डॉ० पात्रा ने कहा कि यह मेडिकल सहयोग टाटा स्टील द्वारा जिला प्रशासन को प्रदत्त आरएटी कीट सहयोग की तीसरी कड़ी है। एक विशेष पहल के तहत जिला प्रशासन ने टाटा स्टील से हर संभव चिकित्सीय सहयोग का आह्वान किया है, ताकि सभी मोर्चे पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को प्रबंधित किया जा सके।

उन्होंने कहा टाटा स्टील भी सुनिश्चित कर रही है कि इस चुनौती भरे समय में समुदाय के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा सके।

उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील झरिया डिवीजन अब तक 10 हजार आरएटी कीट सिविल सर्जन कार्यालय को प्रदान कर चुका है।

Last updated: मई 22nd, 2021 by Arun Kumar