Site icon Monday Morning News Network

तैरकर तालाब पार करने की हुई थी बात, किन्तु रहा असफल

तालाब के पास एकत्रित लोग

पुलिस वैन में तोड़फोड़ का प्रयास

नियामतपुर -नियामतपुर आजाद बस्ती के लिए आज का दिन काफी अशुभ रहा। बस्ती का एक नोजवान नहाने के क्रम में डूब गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए हुए, स्थानीय आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर विरोध जताने के साथ ही, पुलिस वैन में तोड़फोड़ का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय नेताओं द्वारा बिच-बचाव कर मामला शांत कराया गया। जानकारी के मुताबिक नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र के आजाद बस्ती निवासी 22 वर्षीय युवक अरबाज खान अपने एक मित्र के साथ नियामतपुर सूर्य मंदिर स्थित तालाब में स्नान कर रहा था।

दो बार तैरकर तालाब पर कर दिया

इसी दौरान दोनों दोस्तों में तालाब को कितनी बार पार करने की शर्त लग गई और दोनों तैर कर तालाब पार् लगने लगे। हालाँकि मृतक अरबाज ने दो बार तैरकर तालाब पर कर दिया, लेकिन तीसरी बार वह तालाब और अपनी जिंदगी से हार गया। हालाँकि साथी युवक ने उसे बचाने का भरकस प्रयास किया, लेकिन होनी के सामने उसकी एक ना चली। मृतक के मित्र ने तालाब से बाहर आकर मदद के लिए आवाज लगाई। जिसके बाद लोग तालाब की तरफ दौड़े। स्थानीय युवकों ने तालाब में घुसकर अरबाज को खोजने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये। तब तक नियामतपुर पुलिस को इसकी सूचना हो चुकी थी।

बचाने के प्रयास में जूट गए

पुलिस भी मौके पर पहुँची लेकिन किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने के कारण निष्क्रिय बनी रही, जो लोगों को उत्तेजित करने के लिए काफी था। गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर हंगमा करने के साथ ही पुलिस वैन पर लाठी-डंडे बरसाने लगे, जिसे देख वैन चालक वहाँ से फरार हो गया। जानकारी होते ही नियामतपुर फांड़ी प्रभारी सदल-बल पहुँचे और मामला को नियंत्रित किये। कुल्टी थाना प्रभारी सह सीआई राजू स्वर्णकार भी मौके पर आ गए। आगे भाजयुमो नेता संतोष वर्मा और एमआईसी मीर हाशिम ने बताया कि युवक के डूबने की सूचना मिलते ही वे लोग यहाँ आ गए और बचाने के प्रयास में जूट गए।

एक वर्ष पूर्व हुआ था विवाह, एक मासूम बेटी है

इसके तहत मेयर को सूचित कर गोताखोर टीम भेजने का अनुरोध किया गया। टीम आई लेकिन उन्हें जानकारी मिली की घटनास्थल पर हंगामा हो रहा है, जिसके कारण टीम नियामतपुर फांड़ी में जाकर रुक गई। जिसके बाद टीम को काफी समझा-बुझाकर टीम को घटनास्थल पर लाया गया और काफी मशक्कत के बाद गोताखोर टीम शव को निकालने में सफल हुई। लेकिन तब तक अरबाज की साँसे थम गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसनसोल जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक अरबाज का विगत महीने ही शादी हुई थी और एक मासूम बेटी भी है।

Last updated: जुलाई 27th, 2018 by News Desk