Site icon Monday Morning News Network

वृद्ध तैराकी की तालाब में डूबकर मौत

मृतक वृद्ध

सलानपुर -बंगाल-झारखण्ड के सिमावर्ती क्षेत्र के हासिपाहाड़ी को जानेवाली मार्ग के किनारे हजारों गरीब लोग रहते है। उसी बस्ती में रहने वाले एक वृद्धबगल के एक तालाब में बृहस्पतिवार को नहाने गए थे, लेकिन पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को निकालने में कामयाबी मिली। तालाब के आस-पास नाहा रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक राजेन्द्र राय (85) करीब 1 बजे तालाब में नहाने के लिये उतरे, लेकिन तालाब अधिक गहरा होने के कारण अपना संतुलन खो बैठे और डूब गये।

स्थानीय लोगों ने बृद्धा को पानी से निकलने के बाद मिहिजाम थाना के पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही पुलिस समेत स्थानीय मुखिया भी मौके पर पहुँचे। स्थानीय लोगों की भी काफी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने बताया जिस वृद्ध की मौत हुई है वह स्वयं भी तैराक थे। ग्रामीणों का कहना था कि वह और उनकी पत्नी मांगली देवी एक झोपड़ी में भीख मांगकर अपना दिन गुजारा करते थे, उनके देख भाल करने वाला कोई नही। दोनों एक साथ भीख मांगने के लिए निकलते थे और जो कुछ मिलता था उससे अपना गुजारा करते थे। लेकिन बृद्ध के गुजर जाने के बाद उनकी पत्नी अब अकेले और बेसहारा हो गयी।

Last updated: अगस्त 23rd, 2018 by kajal Mitra