Site icon Monday Morning News Network

तालाब भराई पर एसडीएम व मेयर को लिखित शिकायत

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड संख्या 14 स्थित नतुनपल्ली जी-ब्लॉक इलाके में एक तालाब की अवैध रूप से भराई की साजिश को लेकर तृणमूल कॉंग्रेस एवं क्लब की पैड पर दुर्गापुर महकमा शासक श्रीकांत पाली और नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती को लिखित शिकायत पत्र देकर विषय पर ध्यान देने की बात कही गई है।

वार्ड के तृणमूल कॉंग्रेस सचिव राजू सिंह ने बताया कि इलाके में एक ही तालाब है,जिसपर सैकड़ों परिवार निर्भर है। यही नहीं गर्मी के मौसम में जब पानी की समस्या होती है, तो उस समय यहाँ के लोगों के लिए यह तालाब ही सहारा होता है। साथ ही इलाके में बहुत ही गरीब परिवार के लोग हैं, जो इस तालाब के पानी का व्यावहार करते है।

उन्होंने बताया कि उखड़ा के एक जमींदार के जमीन पर उक्त तालाब कई वर्षों से है। लेकिन कुछ महीनों से इस तालाब पर एक बैंक ने अपना कब्जा जमा कर अशीष पाल को तालाब की भराई कर 0,5 एकड़ जमीन देने की साजिश की जा रही है। हालांकि नियमों की अनुसार किसी भी तालाब की भराई नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि इस तालाब भराई को लेकर स्थानीय लोग जल्द ही आंदोलनरत होंगे।

Last updated: जनवरी 15th, 2019 by Durgapur Correspondent