Site icon Monday Morning News Network

तैराकी प्रतियोगिता में उत्साहित दिखे प्रतियोगी

प्रतियोगिता में शामिल प्रतियोगी

तैराकी बहुत अच्छा योगा

रानीगंज -स्पोर्ट्स एसेम्बली संस्था की ओर से तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 10 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। चार ग्रुप में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान ने बताया कि संस्था के स्विमिंग पूल में प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में सैकड़ों बच्चे स्विमिंग का अभ्यास करने आते हैं एवं गर्मी से निजात पाने के लिए भी स्विमिंग करते हैं। बच्चों में तैराकी के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने एवं शरीर का विकास में तैराकी बहुत अच्छा योगा है।

प्रतियोगियों हुए पुरस्कृत

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है स्पोर्ट्स एसेम्बली संस्था के जितने भी सदस्य हैं सभी के बच्चे तैराकी सीखें एवं तैराकी में महारथ हासिल करें। संस्था के सचिव पवन बाजोरिया ने बताया कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए तैराकी सबसे उपयोगी एक्सरसाइज है । सभी बच्चों को तेराकी सिखाने के लिए संस्था की तरफ से ट्रेनर मुहैया करवाया गया है। लड़कियों के लिए भी अलग समय में लेडीस ट्रेनर की व्यवस्था है। प्रतियोगिता में पुरुष बच्चे एवं बच्चियाँ ने भी तैराकी की अद्भुत प्रस्तुति की है। प्रतियोगियों को पुरस्कार भी दिया गया। संस्था की तरफ से अनीश पोद्दार, दीपक केजरीवाल ने प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया. पुरस्कार पाने वाले बच्चों में रिद्धिमा केडिया, आस्था सर्राफ, चिराग पोद्दार, देव केजरीवाल, रूद्र झुनझुनवाला, अपूर्व सर्राफ, शुभम खेतान, जयंती पोद्दार, सुनीत चोपड़ा आदि शामिल है.

Last updated: जून 18th, 2018 by Raniganj correspondent