धनबाद, कतरास
*महिला की दर्दनाक मौत*
कतरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत
लिलोरी स्थान रेल ओवर ब्रिज के पास मोटरसाइकिल पर सवार सलानपुर के रहने वाले जोशना देवी की दर्दनाक मौत हो गई बताया जाता है कि जोशना देवी अपने बेटे के साथ झिंझिपहाड़ी अपनी बेटी के घर पर जा रही थी अचानक टेलर ने मोटरसाइकिल पर बैठे जोशना देवी को अपने चपेट में ले लिया जिससे जोसना देवी की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई वहीं उसका बेटा मोटरसाइकिल चला रहा था उसे कुछ नहीं हुआ हैँ वहीँ लोगों ने टेलर को दौड़ा के पकड़ लिया हैँ जबकि पुलिस भी मौके वाली जगह पर पहुंच चुकी है, पुलिस के अनुसार महिला कतरास थाना क्षेत्र के सलानपुर की रहने वाली है और आज अपनी बेटी के घर झिंझि पहाड़ी जा रही थी अपने बेटे के साथ उसी दौरान यह घटना घटी है कि महिला का सर बुरी तरह से ट्रेलर गाड़ी ने कुचल गया हैँ जिससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीँ मौकाएं वाली जगह पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुईं हैँ जबकि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैँ
टेलर की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत

Last updated: जून 4th, 2022 by