Site icon Monday Morning News Network

उपमेयर तबस्सुम आरा और उनके पति ने की दादागिरी , भड़के लोग

उपमेयर और उसके पति ने की दादागिरी

उपमेयर और उसके पति ने की दादागिरी

आसनसोल नगरनिगम (प०बंगाल ) के उपमेयर तबस्सुम आरा के पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.

वार्ड संख्या 104 के लोगों ने तबस्सुम आरा के पति मो.असलम के खिलाफ दर्ज करायी है शिकायत.

दादागिरी करने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

फांड़ी में दर्ज शिकायत की कॉपी. लोगों ने तबस्सुम आरा और उनके पति पर लगाए गंभीर आरोप

वार्ड संख्या 104 के लोगों ने सांकतोड़ीया फाड़ी में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में हिन्दू-मुस्लिम वैमनष्य फैलाने एवं दादागिरी करने का आरोप लगाया है.

तिरपाल वितरण पर स्थानीय पार्षद से हुई नोक-झोंक

घटना के विषय में स्थानीय पार्षद अभिजित आचार्या ने बताया कि मंगलवार को उनके क्षेत्र

में तिरपाल वितरण को लेकर उपमेयर तबस्सुम आरा और उनके पति आये थे.

और मनमाने तरीके से तिरपाल वितरण करने लगे.

स्थानीय पार्षद ने  किया विरोध

स्थानीय पार्षद अभिजित आचार्या कहा कि वे यहाँ के पार्षद है,

इसलिए उनसे बेहतर कोई नहीं जानता कि  किसे क्या आवश्यकता है.

दादागिरी पर उतर आये उपमेयर तबस्सुम आरा और उनके पति

उपमेयर तबस्सुम आरा के पति ने कहा कि पूरा नगरनिगम क्षेत्र उनका है

और वे जहा चाहे अपनी मर्जी से कार्य कर सकते है और हमें किसी पार्षद की आवश्यकता नहीं है.

स्थानीय विरोध के कारण भागना पड़ा.

जब स्थानीय विरोध काफी बढ़ गया तो दोनों को वहां से भागना पड़ा.

बात बढ़ी तो जान से मारने की दी धमकी

उपमेयर और उनके पति के खिलाफ फांड़ी में शिकायत करवाने उमड़ी लोगों की भीड़

जाने से पहले उन दोनों तथा पार्षद अभिजीत आचार्या में खूब तू-तू मैं-मैं हुई.

फांड़ी में दर्ज शिकायत के मुताबिक करीब १० लोगों ने उपमेयर तबस्सुम आरा एवं उनके पति पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

लोगों ने शिकायत में कहा कि दोनों कम्बल वितरण के आड़ में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे रहे थे.

मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे और वे सभी फाड़ी में शिकायत दर्ज कराने गए थे.

यह भी पढ़ें

 

तिरपाल मांगने पर मिली लाठियाँ

Last updated: सितम्बर 5th, 2017 by Pankaj Chandravancee