Site icon Monday Morning News Network

पड़ताल सीमा पार झारखण्ड से बंगाल में चलाया जा रहा है अवैध शराब का सिंडिकेट ,अरुणाचल प्रदेश और हरियाणा से अवैध शराब मंगाकर रानीगंज के एक राइस मिल में किया जाता है स्टॉक

रानीगंज से नियामतपुर-नितुड़ीया-बोकारो-जमशेदपुर के रास्ते बिहार में खपाया जाता है अवैध शराब, क्षेत्र के सभी थानों को मिलती है, मोटी रकम

आसनसोल। विभिन्न राज्यों से बंगाल में अवैध शराब लाकर एवं पुनः उसे दूसरे वाहन से बिहार में खपाने का मुख्य सरगना एवं सिंडिकेट का संचालन (झारखण्ड)मैथन थाना क्षेत्र के आनन्द नगर स्थित एक निजी मकान से किया जा रहा है। जबकि अरुणाचल प्रदेश और हरियाणा से करोड़ों रुपये के अवैध शराब को रानीगंज थाना क्षेत्र के एक राइस मिल में स्टॉक कर, उसे छोटे बड़े मालवाहक वाहनों से रानीगंज-नियामतपुर-नितुड़ीया होते हुए (झारखण्ड) बोकारो जमशेदपुर के रास्ते सीधे बिहार में खपाया जा रहा है, गिरोह की सक्रियता और पुलिस की मिलीभगत से बंगाल एवं झारखण्ड राज्य को प्रतिदिन करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है। बिहार के शराब माफिया का तीन झारखण्ड के दूत बंगाल से लेकर झारखण्ड तक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिसमें निरसा थाना क्षेत्र के रिजवान, चंद्रपूरा बोकारो के संजय पासवान तथा संजीव सिंह पूरा क्षेत्र को मैनेज करते है, जिसमें खादी से लेकर ख़ाकी को चढ़ावा पहुँचाया जाता है।

पूर्व में भी गिरोह का करोड़ों रुपए का शराब पुलिस ने जब्त किया है, किन्तु गिरोह और सरगना का आज तक उद्भेदन नहीं हो पाना प्रशासनिक अधिकारियों की मजबूरी और लालच साफ झलकती है। इधर मंगलवार को कुल्टी थाना क्षेत्र के सकतोड़िया फांड़ी क्षेत्र से पुलिस ने नाका चेकिंग में एक ट्रक को जब्त कर लाखों रुपये का अवैध शराब जब्त किया है। उक्त ट्रक डिशरगढ़ बॉर्डर से नितुड़ीया थाना प्रवेश करने के फिराक में थे। तभी पुलिस से ट्रक को धर दबोचा, सभी अंग्रेजी शराब की पेटी पर सेल फ़ॉर अरुणाचल प्रदेश लिखा हुआ है। पुलिस सूत्रों की माने तो फिलहाल ट्रक चालक से मामले की पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर पश्चिम बर्द्धमान जिला आबकारी विभाग ने भी जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

Last updated: मई 4th, 2021 by Guljar Khan