Site icon Monday Morning News Network

स्पोर्ट्स एसेम्बली में स्विमिंग पुल का उद्घाटन

रानीगंज । स्पोर्ट्स एसेम्बली के स्विमिंग पुल वर्ष 19 का उद्घाटन सदस्यों ने की । संस्था के अध्यक्ष अनीश पोद्दार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गर्मियों के मौसम में बच्चे एवं बड़े इस क्लब के स्विमिंग पुल में तैराकी करने आते हैं । इस वर्ष भी महिला एवं पुरुष को अलग-अलग समय में तैराकी करने का अवसर दिया गया है। बच्चों के लिए तैराकी सिखाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है कुछ दिनों पश्चात बच्चों की स्कूलों की छुट्टी होने पर पाँच दिवसीय समर कैंप का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें कई प्रकार के मनोरंजन प्रतियोगिता के साथ-साथ तैराकी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। सभी लोग समर कैंप का लुफ्त उठा सकें इसकी तैयारी की जा रही है स्विमिंग पुल को फूल इंडोर बनाया जाए ताकि पूरे वर्ष भर लोग तैराकी का आनंद उठा सके ।

रानीगंज शहर का स्पोर्ट्स एसेम्बली का नाम आसपास के क्षेत्रों में प्रसिद्ध है खेल-कूद के क्षेत्र में पूरे शिल्पाँचल में स्पोर्ट्स एसेम्बली का नाम की प्रसिद्धि है । पूरे वर्ष भर मनोरंजन के कई कार्यक्रमों का आयोजन की जाती है ।

संस्था के पूर्व अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान एवं पूर्व सचिव पवन बाजोरिया भी संस्था यह की कार्यशैली सामाजिक है । इसके बिकश में सदस्यों की सकारात्मक भूमिका है । स्विमिंग के चेयरमैन रवि कयाल ने बताया कि स्विमिंग पुल के पानी का प्रतिदिन फिल्टर होता है एवं स्वास्थ्य के प्रति बुरा असर ना पड़े इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाता है पुरुष महिलाओं एवं बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण देने के लिए अलग-अलग समय में पुरुष एवं महिला ट्रेनर की भी व्यवस्था की गई है।

Last updated: अप्रैल 18th, 2019 by Raniganj correspondent