Site icon Monday Morning News Network

अर्धनिर्मित पुल के पास मिट्टी के ढेर से टकराई स्विफट कार पलटी मारी

हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सुकुडीह पुल के पास रात्रि में एक स्विफ्ट कार पलटी मारने से कार के परखचे उड़ गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार रात तोपचांची से बाघमारा की ओर जा रही थी।

कार काफी तेज गति में थी। सुकुडीह जर्जर पुल को तोड़कर नया पुल का निर्माण किया जा रहा है। करीब साल भर से पुल का काम बंद हो गया है। उक्त स्थान पर एक विशाल गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है। गड्ढे के सामने सड़क पर मिट्टी का टीला बनाकर बगल से डायवर्सन बना दिया गया है। सड़क अच्छी बनी होने के कारण वाहन काफी तेज गति से चलते हैं। जिससे तेज रफ्तार वाहन अचानक सड़क पर मिट्टी का टीला देख कर चालक घबरा कर टीला में ठोकर मार देते हैं।

हादसा रात में अधिक होता है। कार में पुलिस का सिंबल लगा हुआ है। घायल सवार रात में ही फरार हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने अविलंब अधूरे पड़े पुल को बनाने की मांग किये हैं। ताकि और हादसा होकर लोगों की जान न गवानी पड़े। हरिहरपुर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है।

Last updated: सितम्बर 5th, 2020 by Nazruddin Ansari