Site icon Monday Morning News Network

रष्ट्रीय स्तर के मार्शलआर्ट प्रतियोगिता में स्वयं ने हासिल किया तीसरा स्थान

सीतारामपुर :- सीतारामपुर अपर बाजार निवासी व्यावसाई मुकेश टेबरीवाल के 13 वर्षीय पुत्र एवं कक्षा नवम के छात्र ” स्वयं टेबरीवाल ” ने मार्शलआर्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. जिससे परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगो में काफी ख़ुशी देखी जा रही है. बताया गया कि रष्ट्रीय स्तर पर ” क्यू –कुशीन केंबुकाई इंडिया एंड डायनेमिक मार्शल आर्ट ट्रेनिंग क्लब” द्वारा पुरुलिया में 5 से 7 जनवरी तक दो दिवसीय “आल इंडिया ओपन फुल कान्टेक्ट कराटे चेम्पियनशिप – 2018″ का आयोजन हुआ था. जहाँ देश के प्रत्येक राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. स्वयं ने सभी को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें यह सम्मान राज्य के पश्चिमांचल उन्नयन मंत्री ” शांति राम महतो ” के हाथो प्रदान किया गया.

सीतारामपुर स्थित ” इंडियन रिपोर्टर्स एसोशिएशन” के कार्यालय में इंडियन रिपोर्टर्स एसोशियेशन और नियामतपुर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने सोमवार कि संध्या प्रतिभावान छात्र ” स्वयं ” को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया एवं आगे सफलता प्राप्त करने की कामना की. छात्र स्वयं ने बताया कि वो भविष्य में पुलिस अधिकारी बन कर देश और जनता की सेवा करना चाहता है. मौके पर एसोशिएशन के जहाँगीर आलम, अमरदीप सिंह चौहान, बंटी बिश्वकर्मा, विश्वजीत शर्मा तथा चेम्बर के गुरविंद्र सिंह के आलावा स्थानीय डॉ.एपी सिन्हा, मो. निजाम आदि उपस्थित थे.

Last updated: जनवरी 9th, 2018 by News Desk