Site icon Monday Morning News Network

दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन

शिविर में स्वास्थ्य जांच कराते लोग

पंजाबी मोड़ स्थित नवनिर्मित रॉयल हेल्थ केयर अस्पताल ने दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन अस्पताल परिसर में किया। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल आलोक मित्रा, पार्षद कंचन तिवारी, आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी के अध्यक्ष बाबू राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया। मौके पर बाबू राय ने कहा रॉयल केयर हेल्थ नामक इस अस्पताल को खुले हुए मात्र कुछ ही दिन हुए हैं एवं इस दौरान अपने नैतिक दायित्व का पालन करते हुए उन्होंने इस तरह का जो निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया है वह निसंदेह प्रशंसनीय है।

पार्षद कंचन तिवारी ने कहा कि इस शिविर में काफी संख्या में लोग चिकित्सा कराने पहुँच रहे हैं एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क चिकितिसा प्रदान की जा रही है, जो वास्तव में काफी सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा इस अस्पताल के माध्यम से लोगों को बेहतर एवं कम शुल्क में चिकित्सा प्राप्त हो, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को विशेष तत्पर रहने की आवश्यकता है. मौके पर समाज सेविका मंजू गुप्ता, रोटी बाटी ग्राम पंचायत के उप-प्रधान विनोद नोनिया, रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रत घोष, पंजाबी मोड़ फाड़ि प्रभारी मोइनुल हक, नीमचा फाड़ि प्रभारी विजय दलपति, जेमारी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान निमाई घोष सहित काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

इस मौके पर अस्पताल के मालिक सतीश बगड़िया ने कहा आज के स्वास्थ्य जाँच शिविर मैं डॉ. जेके भट्टाचार्य, डॉक्टर एसएन बनर्जी, डॉ. अनूप कुमार डोकानिया, डॉक्टर सुरेश कुमार, डॉ. इंद्रजीत राय एवं डॉ. अतुल मैत्री द्वारा लोगों का रक्त जाँच, ईसीजी एवं बच्चों का स्वास्थ्य जाँच भी की जा रही है। उन्होंने कहा दो दिवसीय इस निःशुल्क स्वास्थ्य मेला में लगभग 1000 लोगों का स्वास्थ्य जाँच का लक्ष्य रखा गया है। समय-समय पर अस्पताल द्वारा इस तरह का निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन करती रहेगी ।

स्वास्थ्य जाँच शिविर का उद्देश्य बताते हुए तापस तिवारी ने कहा कि ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर होकर अपना इलाज नहीं करा पाते हैं, उनका इलाज करना है, जिसमें अस्पताल प्रबंधन सफल हो पाया है, काफी संख्या में लोग यहाँ पहुँच कर अपना इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रॉयल हेल्थ केयर कम शुल्क में लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा प्रदान कर पाए यही हम लोगों का लक्ष्य है।

Last updated: सितम्बर 1st, 2018 by Raniganj correspondent