Site icon Monday Morning News Network

शिल्पाञ्चल में धूम-धाम से मनाया गया ” राष्ट्रीय युवा दिवस “

स्वामी विवेकानंद

मनीषियों में स्वामी विवेकानंद का विशेष स्थान : मलय घटक

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कंबल वितरण करते मंत्री मलय घटक

सांकतोड़िया : स्वामी विवेकानंद की 155वीं जयंती पर शुक्रवार को सांकतोड़िया में भी विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए ।माननीय मंत्री मलय घटक की उपस्थिती में सांकतोड़िया विवेकानंद वॉलंटियर्स ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा सांकतोड़िया हुसेनिया मोड़ पर ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया एवं 500 गरीबों को कंबल प्रदान किया गया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक के अलावा आसनसोल नगरनिगम की डेप्युटी मेयर तब्बसुम आरा , सांकतोड़िया अस्पताल के सीएमओ डा0 पंकज मंडल, जीएम ( पी एंड आईआर ) आर के राउत, महाप्रवन्धक सिविल ए के वर्मा, पार्षद उतम बाउरी , एसोसिएशन के सचिव सह नपा के पूर्व अध्यक्ष विमान आचार्य , चंदन आचार्या सहित अन्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया । अपने संबोधन में माननीय मंत्री मलय घटक ने कहा कि विश्व स्तर पर देश का नाम रौशन करने वाले मनीषियों में स्वामी विवेकानंद का विशेष स्थान है । शिकागो सम्मेलन में उनके वक्तव्य से सारे पृथ्वी के लोग धन्य हुये । उन्होंने अपना संबोधन अमेरिका के भाईयों और बहनों से शुरु कर अमेरिका वासियों को अभिभूत किया । माननीय मंत्री ने स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को लेकर इंटरनेशनल युवा दिवस घोषित किये जाने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया ।

स्वामी जी ने विश्व में भारत और हिन्दुत्व की विजय पताका फहराई : सलानपुर बीडीओ

विवेकानंद की जयंती पर कल्यानेश्वरी में निकाली गयी रैली में शामिल शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी

सालानपुर ब्लाक यूबकल्याण दफ्तर के सौजन्य से कल्यानेश्वरी उच्चविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जी की 156 वीं जयंती धूम-धाम से मनाई गयी। प्रभात फेरी के माध्यम से अनुष्ठान की शुरुआत की गयी। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाया। सालानपुर ब्लाक आधिकारिक तपन सरकार ने प्रदीप उज्वालित कर अनुष्ठान को आगे बढ़ाया , स्कूल के सभी छात्र छात्राओ ने इस प्रभात फेरी में योगदान किया । बिडिओ तपन सरकार ने स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया। तपन सरकार ने कहा कि स्वामी जी ने विश्व में भारत और हिन्दुत्व की विजय पताका फहराई। उनका जीवन देश के युवाओं के लिए आदर्श है। उन्होंने लोगों से स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही उपस्थित सालानपुर युवा विभाग के ऑफिसर पवित्र ससमोल समेत स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस मौके पे नृत्य , संगीत , कविता पाठ , चित्रांकन , प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता, फुटबॉल प्रतियोगिता तथा कई प्रतियोगिता मूलक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस आयोजन में कल्यानेश्वरी के शिक्षक-शिक्षिका , युवा दफ्तर के हिरण्मय भट्टाचार्य , आछरा रोय बोलोराम स्कूल के शिक्षिका उपस्थित थे ।

दुर्गापुर में स्वामी विकानंद की जयंती पर पूर्व मेयर ने बांटे कंबल

स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव पर कंबल वितरण करते हुये दुर्गापुर नगर निगम के पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी

दुर्गापुर: दुर्गापुर के शिल्पाञ्चल में 155 वीं स्वामी विवेकानंद जन्म उत्सव पर श्री श्री भिरिंगी श्मशान काली देवी माता सेवा समिति की ओर से स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती के उपलक्ष पर भीरंगी कालीबाड़ी में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए इलाके के गरीब वर्ग के लोगों को कंबल तथा चादर बांटी गई । इस मौके पर उपस्थित पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी, नगर निगम के डिप्टी मेयर अनिंदिता मुखर्जी, चेयरमैन मृगेंद्र नागपाल, एमआईसी प्रभात चटर्जी, एमआईसी अमिताभ बनर्जी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुशील भट्टाचार्य, मधुसूदन मंडल, पार्षद तथा भीरंगी काली बाड़ी के सेवायत श्री साधन कुमार राय मौजूद थे । साधन कुमार राय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती के उपलक्ष पर 200 से अधिक गरीब वर्ग के लोगों को कंबल चादर बांटी गई इसके अलावा कुष्ठ कॉलोनी में जाकर कंबल वितरण किया गया3।

जनविकस सेवा मंच ने निकली रैली किए कार्यक्रम

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ सुशीलभट्टाचार्य को स्व निर्मित पेंटिंग भेंट करते हुये स्थानीय युवा सुखविंदर सिंह।   स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दुर्गापुर में जन विकास सेवा  मंच ने निकाली रैली एवं आयोजित किया कार्यक्रम

दूसरी तरफ तेरा नंबर वार्ड और 34 नंबर वार्ड में स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती के उपलक्ष पर जन विकास सेवा मंच की ओर से सुबह को इलाके में प्रभात फेरी निकाली गई स्कूल के बच्चों को लेकर इस रैली का उद्घाटन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ सुशीलभट्टाचार्य ने किया इस मौके पर उपस्थित संस्था के सचिव अजय कुमार चौबे अध्यक्ष जयशंकर सिंह , विनोद यादव सुब्रतो चटर्जी , शिवनाथ चौधरी ,मोहन सिंह,  इंद्रदेव प्रसाद सहित कार्यकर्ता मौजूद थे । अजय कुमार चौबे ने बताया कि संस्था की ओर से प्रत्येक साल ही कार्यक्रम आयोजित की जाती है

इसी प्रकार पूरे शिल्पाञ्चल में स्वामी विवेकानंद की जयंती को एक उत्सव के रूप में मनाया गया 

Last updated: जनवरी 12th, 2018 by News Desk Monday Morning