Site icon Monday Morning News Network

स्वामी विवेकानंद अनाथ आश्रम भीषण जल संकट से जूझ रहा

extreme water crisis vivekananda orphanage home

दूर से पीने का पानी लाते आश्रम के बच्चे

मधुपुर-शहर के 52 बीघा स्थित स्वामी विवेकानंद आश्रम में भीषण जल संकट से जूझ रहा है। एक-एक बाल्टी पानी के लिए लोग यहाँ तर बतर हो रहे हैं ।यहाँ करीब 60 अनाथ बच्चे रहते हैं। जल संकट के कारण आश्रम प्रबंधन काफी दिनों से परेशान है। बच्चों को पीने ,नहाने ,धोने का पानी नहीं मिल रहा है ।

आश्रम में रह रहे दर्जनों बच्चे की टीटीसी परिसर से बोतल में पानी लाकर पीते हैं ।नहाने ,धोने के लिए पानी प्रतिदिन मुश्किल से जुगाड़ हो पा रहा है ।आसपास के घरों में भी पिछले कुछ सालों से जल संकट गहराता जा रहा है ।

आश्रम के पास रहने वाले सुभाष सिंह, संजय सिंह कहते हैं कि पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है। बोरिंग कराने के बाद भी इस इलाके में पानी नहीं मिल रहा है। आश्रम में बरसों से असहाय बच्चे रहते हैं । बच्चों को पानी के लिए नगर परिषद की ओर से व्यवस्था होनी चाहिए । आश्रम में पानी की समस्या का समाधान कैसे हो इसके लिए सामाजिक स्तर पर भी जरूरत करना चाहिए ।

बावन बीघा का कुछ इलाका ड्राइ जोन के रूप में तब्दील हो रहा है । बता दें गर्मी के दस्तक देते ही शहरी क्षेत्र के अधिकांश मोहल्ला जल संकट से परेशान है। सुबह और शाम लोगों को दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है।

नवी बक्स रोड में भी पेयजल की भयावह स्थिति से अधिकांश तालाब सूख गए हैं। नीचे टोला में तीन-चार नल खराब पड़ा है । इलाके में बोरिंग के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है । नगर परिषद प्रशासन से टैंकर से पानी उपलब्ध कराने की मांग किया गया है।

Last updated: मार्च 25th, 2019 by Ram Jha