Site icon Monday Morning News Network

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को पुलिस ने किया जब्त

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा सिंदरी थाना परिसर में लाई गई,

धनबाद – सिंदरी कॉलेज में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला और यह सब तब तक चलता रहा ,जब तक की पुलिस स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को जब्त कर थाने नहीं ले आई जबकि स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन ही सिंदरी कॉलेज से पुलिस ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति जब्त कर ली और अपने साथ थाना ले आई जबकि आज ही के दिन इस तरह की कार्रवाई पुलिस को करनी पड़ी.प्राप्त जानकारी के अनुसार वजह यह बताया गया है कि जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री सह भाजपा नेता लक्की सिंह ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी की अनुमति के बिना कॉलेज परिसर में विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित कर जयंती मनाई थी जबकि कॉलेज में स्नातक इतिहास की परीक्षा शुरू होने वाली थी और सिंदरी कॉलेज में परीक्षा केंद्र होने के कारण निषेधाज्ञा लागू की गई है. निषेधाज्ञा के बावजूद कॉलेज परिसर में प्रतिमा की स्थापना को पुलिस ने गंभीरता से लिया.
वहीँ सुबह लगभग नौ बजे लक्की सिंह अपने समर्थकों के साथ कॉलेज परिसर में विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित कर माल्यार्पण के पश्चात वो चला गया उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने प्रतिमा को उठाकर कार्यालय में रख दिया. इस बीच परसबनिया पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार महतो भी अपने पूर्व में दिए गए आवेदन के अनुसार कालेज परिसर में ही विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा के लिए भूमि पूजन करने के लिए अड़ गए और अपने समर्थकों के साथ सिंदरी कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य से भूमि पूजन करने का दवाब बनाया. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य ने पुलिस से शिकायत की और लक्की सिंह सहित अन्य लोगों पर जबरन कॉलेज परिसर में प्रवेश करने व सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया और लगभग कई घंटे तक कॉलेज में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. उसके बाद पुलिस ने विवेकानंद की प्रतिमा को जब्त किया और थाना लेकर आ गई तब जाकर मामला शांत हुआ वहीँ इस घटना ने एक बार फिर कॉलेज परिसर की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया हैँ

Last updated: जनवरी 13th, 2024 by Arun Kumar