Site icon Monday Morning News Network

सीएसआईआर – सिम्फर में हुआ स्वच्छता प्रभातफेरी का आयोजन

धनबाद । 152 वीं गाँधी जयंती के उपलक्ष्य पर सीएसआईआर-केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद में भारत सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता दिवस मनाया गया। संस्थान के निदेशक, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में सिम्फर के समस्त वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने बरवा रोड स्थित आवासीय परिसर में स्वच्छता जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित प्रभात फेरी में हिस्सा लेते हुए साफ-सफाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। यह प्रभात फेरी प्रातः 7.00 बजे एक नंबर गेट से शुरू की गई और पूरे आवासीय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।

वर्तमान में कोरोना जैसी विकट महामारी को देखते हुए संस्थान के निदेशक ने परिसर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एवं उसके निकट भी सफाई कार्य किया तथा संस्थान के समस्त कर्मचारियों को यह बताया कि जीवन में कोरोना एवं अन्य भयावह बीमारियों से लड़ने के लिए स्वच्छता को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वस्थ जीवन स्वस्थ विचार की विचारधारा से संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इसके अलावा निदेशक, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने का भी कार्य किया गया। डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने गाँधी जी के विचारों का अनुसरण करते हुए अपने जीवन में स्वच्छता को किस प्रकार अपनाना है, इस विषय पर एक सुंदर व्याख्यान भी प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक डा० आर वीं के सिंह , डा० अजीत कुमार, राम लोलारक, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. अभय कुमार सिंह, प्रशासन नियंत्रक, आलोक शर्मा सहित परमानंद ठाकुर, सुश्री पल्लबी दास , सुश्री प्रीति, प्रेरणा जायसवाल, अखोरी सुनील कुमार, अभिषेक कुमार पांडे, और संस्थान के अन्य सभी कर्मचारीगण शामिल हुए।

Last updated: अक्टूबर 2nd, 2021 by Arun Kumar