Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल मंडल द्वारा 16 सि‍तम्‍बर से 30 सि‍तम्‍बर 2019 तक “स्वछता पखवाड़ा” मनाया गया

स्वच्छ संवाद (सार्वजनिक) कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक का बोतल चुनते हुये मण्डल रेल प्रबन्धक सुमित सरकार

माननीय रेल मंत्री के निदेशानुसार, 16 सितंबर, 2019 से एक पखवाड़े तक स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया था, जिसका समापन 30 सितंबर, 2019 को हुआ। प्रत्‍येक दिन अलग-अलग गतिविधियों और अलग-अलग नामों से कार्यक्रम आयोजि‍त कि‍ए गए। जो इस प्रकार हैं,

16.09.2019 को स्वच्छता जागरूकता दिवस मनाया गया। सुमित सरकार, मंरेप्र/आसनसोल ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल में सभी रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान के तहत स्‍वच्‍छता की शपथ दिलायी । सुमित सरकार, मंरेप्र/आसनसोल ने स्वच्छ्ता पखवाड़ा और

17.09.2019 को श्रमदान कार्यक्रम के बारे में प्रेस और मीडिया को जानकारी दी। आर.के.बर्नवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स और रेलवे के स्वयंसेवकों द्वारा सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसमें शाखा अधिकारीगण, अन्य अधिकारीगण और कर्मचारीगण शामिल हुए।

17.09.2019 और 18.09.2019 को स्वच्छ संवाद के रूप में मनाया गया (स्वच्छता संवाद/सार्वजनिक और इन हाउस)। सुमित सरकार,मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल सहि‍त आर.के.बर्नवाल,अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल एवं शाखा अधिकारीगण तथा अन्य अधिकारी,पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन/आसनसोल की सदस्यागण,आसनसोल हुनर फाउंडेशन(एनजीओ), प्राजक एक अन्य एनजीओ, मान्यता प्राप्त यूनियनों के प्रतिनिधिगण, भारत स्काउट एंड गाइड्स के कार्यकर्तागण के साथ-साथ भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने आसनसोल स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में सफाई तथा रद्दी पोलिथीन बैग, बोतल एवं प्लास्टिक के अन्य पात्रों के संग्रह हेतु व्यापक श्रमदान अभियान में भाग लिया। उन्होंने संग्रह किए गए इन प्लास्टिक के सामानों को प्लास्टिक संग्रह करने वालों को सौंपा दिया। आसनसोल मंडल के यांत्रि‍क (समाडि‍) वि‍भाग द्वारा आसनसोल स्टेशन पर ट्रेनों में बायो-टॉयलेट के सुरक्षित उपयोग पर गहन अभियान बनाया गया है।

आसनसोल स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता के बारे में 19.09.2019 और 20.09.2019 को स्वच्छ स्टेशन के रूप में मनाया गया (स्वच्छ स्टेशन ए श्रेणी और ए श्रेणी के अलावा) पी.सी.शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल की उपस्थिति में, आसनसोल स्टेशन स्‍थि‍त सैलून साइडिंग (प्लेटफार्म नंबर 1 के बगल में) में एक मेगा नर्सरी का उद्घाटन किया और वहाँ एक पौधा लगाया।

महाप्रबंधक,पूर्व रेलवे, कोलकाता के साथ आए सभी विभाग प्रमुखों (PHOD) ने भी एक-एक पौधा लगाया। शर्मा ने आसनसोल मंडल के ईएलएस/टीआरएस, डीजल/अंडाल और यांत्रि‍क (समाडि‍) विभाग द्वारा आसनसोल स्टेशन के सामने प्रदर्शित “स्क्रैप टू आर्ट गैलरी” का निरीक्षण किया और यात्रियों के बीच जागरूकता पैदा करने तथा प्लास्टिक के कि‍सी भी वस्‍तु का उपयोग नहीं करने के लिए के लिए प्लेटफार्म सं. 2 पर प्रदर्शि‍त “प्लास्टिक वस्तुओं के विकल्प” का नि‍रीक्षण किया।

21.09.2019 और 22.09.2019 को ‘स्‍वच्‍छ रेलगाड़ी’ के रूप में मनाया गया। यांत्रि‍क (समाडि‍) वि‍भाग ने डि‍ब्‍बों में गहन सफाई और गंदगी-रोधी अभि‍यान चलाया और डि‍ब्‍बों में गंदगी से वचने और सफाई से संबंधि‍त ‘क्‍या करें/क्‍या नहीं करें’ के परि‍प्रेक्ष्‍य में तैयार पोस्‍टरों को यात्रि‍यों के बीच वि‍तरि‍त कि‍या।

डि‍ब्‍बों के अंदर और बाहर की सामान्‍य सफाई, ट्रेनों की व्‍यवस्‍था समुन्‍नत बनाने, लि‍नन और पैंट्री कार आदि‍ की साफ-सफाई व्‍यवस्‍था को ध्‍यान में रखते हुए कुछ अधि‍कारि‍यों द्वारा नामि‍त ट्रेनों (मंडल वाणि‍ज्‍य प्रबंधक द्वारा 12023, वरि‍.मंडल यांत्रि‍क इंजीनि‍यर द्वारा 12303/13008,सहा.कार्मिक अधि‍कारी-। द्वारा 12322) का नि‍रीक्षण कि‍या गया और यात्रि‍यों से फीडबैंक/सुझाव प्राप्‍त कि‍ये गये तथा इस संबंध में तत्‍काल कार्यवाही की गयी।

23.09.2019 को ‘स्‍वच्‍छ परि‍सर (कार्यस्‍थल और नि‍वास परि‍सर की सफाई) ’ के रूप में मनाया गया। आसनसोल, अंडाल,पानागढ़, सीतारामपुर, बराकर, मधुपुर,जसीडीह की रेलवे कॉलोनी,वि‍श्रामलाय/वि‍श्राम-कक्ष, रनिंग रूम और सामूहि‍क शयन-कक्ष की गहन साफ-सफाई की गयी। 24.09.2019 और

25.09.2019 को ‘स्‍वच्‍छ आहार के रूप में मनाया गया। आसनसोल,सीतारामपुर,बराकर,अंडाल,पानागढ़, मधुपुर और जसीडीह में स्‍थि‍त सभी भोजनालयों/ बि‍क्रेताओं,जन आहार ,फुड प्‍लाज़ा और बेस कि‍चेन में बर्तनों की साफ-सफाई एवं कूड़ा-कचरे के नि‍पटान पर वि‍शेष ध्‍यान दि‍या गया।

26.09.2019 और 27.09.2019 को ‘स्‍वच्‍छ नीर’ के रूप में मनाया गया। सीतारामपुर,बराकर,अंडाल मधुपुर, जसीडीह,पानागढ़ और आसनसोल स्‍टेशनों के वाटर बूथ, वाटर कूलर, फि‍ल्‍टर प्‍लांट और पंप हाउसों की पूरी साफ-सफाई की गयी और पानी के नमूने इकट्ठे कि‍ये गये।

28.09.2019 को ‘स्‍वच्‍छ प्रसाधन’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सीतारामपुर,बराकर,अंडाल,मधुपुर,जसीडीह,पानागढ़ और आसनसोल स्‍टेशनों के सभी टॉयलेट कॉम्‍प्‍लेक्‍स, टॉयलेट ब्‍लॉकों की गहन साफ-सफाई करायी गयी।

29.09.2019 को ‘स्‍वच्‍छ प्रति‍योगि‍ता’ के रूप में मनाया गया। कुछ अधि‍कारि‍यों को आसनसोल, अंडाल, सि‍उड़ी, मधुपुर, जसीडीह, वि‍द्यासागर, चि‍त्तरंजन, दुर्गापुर, गि‍रि‍डीह, देवघर और रानीगंज में स्‍वच्‍छता संबंधी प्रति‍योगि‍ताओं के लि‍ए नामि‍त कि‍या गया। सर्वश्रेष्‍ठ रख-रखाव के आधार पर यूनि‍ट/डि‍पो/शेड/वि‍भाग को पुरस्‍कृत कि‍या जाएगा और 30.09.2019 को आसनसोल मंडल द्वारा पूरे 15 दि‍नों तक चलने वाले ‘स्‍वच्‍छता पखवाड़ा’ और ‘श्रमदान’ से संबंधि‍त दि‍न-प्रति‍दि‍न की गति‍वि‍धि‍यों से संबंधि‍त समीक्षा/ब्रीफिंग के रूप में पालन कि‍या गया।

मंडल रेल प्रबंधक,अपर मंडल रेल प्रबंधक और सभी शाखा अधि‍कारी तथा रेल कार्मिकों ने रेल परि‍सरों की साफ-सफाई के लि‍ए 15 दि‍नों तक चले कार्यक्रमों में भागीदारी नि‍भायी।

Last updated: अक्टूबर 1st, 2019 by News Desk Monday Morning