Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी द्वारा लेफ्ट बैंक में आयोजित हुआ, स्वच्छता पखवाड़ा, बच्चियों की स्वास्थ्य पर मंथन

कल्यानेश्वरी। दामोदर घाटी निगम की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी(सीएसआर) की तत्वाधान में शुक्रवार को डीवीसी लेफ्ट बैंक कॉलोनी स्थित हिल वियु  क्लब  में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। सभागार में बच्चियों के निजी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल मैथन की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता रानी ने बच्चियों के निजी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी समस्याओं एवं उसके निदान पर विस्तार से परामर्श दिया। उन्होंने मासिक धर्म और उस दौरान होने वाली परेशानियों तथा उससे बचाव पर खुल कर चर्चा की। आमतौर पर इन विषयों पर खुल कर बातें करने से बच्चियाँ कतराती हैं,परन्तु अच्छा माहौल देखकर बच्चियों ने अपनी समस्याओं को खुलकर डॉक्टरों के सामने रखा। डॉक्टर संगीता रानी ने उन्हें उचित सलाह दी एवं डीवीसी अस्पताल में जाकर चिकित्सकों से संपर्क करने को कहा। गौरतलब है कि बच्चियों के निजी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की दिशा में डीवीसी सीएसआर विभाग की ओर से विद्यालयों में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन भी लगायी गई है। बच्चियों ने बताया कि नैपकिन वेंडिंग मशीन उनके लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है। कार्यक्रम में उपस्थित एक सौ से भी अधिक बच्चियों के बीच सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में  डीवीसी के कर्मचारियों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा एक लघु नाटक(एकांकी) का मंचन किया गया। स्वच्छता एवं जल-बिजली संरक्षण के लिए संदेश देती एकांकी को दर्शकों ने खूब सराहा। लघु नाटक में मुख्य रुप से चंडी चरण चक्रवर्ती, नरोत्तम भंडारी, कमरुद्दीन, जॉय बनर्जी, निर्मल सरकार, अल्तमस, दीपा विश्वास, संध्या सरकार, इथिका होता आदि कलाकारों ने अपनी-अपनी भूमिकाएँ निभाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीपी नियोगी अस्पताल, उप-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. कौस्तव भट्टाचार्जी, डा. संगीता रानी, डा. केएम खान, सीएसआर प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार एवं सालानपुर पंचायत समिति पूर्व-सभापति शिप्रा मुखर्जी ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं कवि गुरु रबिन्द्रनाथ टैगौर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

Last updated: मई 27th, 2022 by Guljar Khan