Site icon Monday Morning News Network

जीएम ने आधुनिक मेडिकल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

पांडेश्वर -स्वच्छता ही सेवा है के तहत ईसीएल पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय से महाप्रबंधक अरुण कुमार झा ने स्वच्छता रैली के साथ एक आधुनिक मेडिकल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जबतक मनुष्य अपने में स्वच्छता नहीं लायेंगे तब तक हम समाज और अपने घरों को कैसे स्वच्छ बना सकते है. रैली-प्रचार सभी दिखाने के लिये होता है लेकिन पहले हमलोगों को स्वच्छ बनना होगा और अपने घरों में आसपास में कचड़ा को जमा होने से रोकने के साथ सफाई करनी होगी. तभी हम स्वच्छता के बारे में दूसरे को समझा सकते है.

रैली और प्रचार के महत्त्व को जान सकते है. सरकार और कम्पनी स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिये पैसा खर्च करती है, लेकिन हमलोग खानापूर्ति करते है. हम सभी लोगों को एक शपथ लेकर स्वच्छता ही सेवा है को सफल बनाने के लिये अमली जामा पहनाने के लिये अपने आसपास घरो-कार्यालयों आदि में साफ-सफाई करने की आदत डालनी होगी. तभी इस अभियान को सफलता मिलेगी. महाप्रबंधक ने कहा कि आज हमलोग एक मेडिकल वाहन को भी जनता की सेवा के लिये दे रहे है. कोल इंडिया ईसीएल के तरफ से सोलर पावर बैंकअप मोबाइल मेडिकल वैन को स्वयंसेवी संस्था आरकेएचआईवी रिसर्च एंड केयर सेंटर तीन क्षेत्रों पांडेश्वर, झांझरा और बंकोला क्षेत्र के आसपास के 40 गाँव में अपनी सेवा देगा.

स्वयंसेवी संस्था के निदेशक दिलीप तूरी ने इस अवसर पर कहा कि यह देश की पहली सोलर पावर वेकअप मोबाइल मेडिकल वैन है, जो आधुनिक समानो से सुसज्जित है. डॉक्टर और नर्स के साथ तीन क्षेत्रों के आसपास के गाँवों में प्रतिदिन जाकर लोगों का स्वास्थ्य की जाँच करेगी और उचित परामर्श देगी. इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम, नजरुल इस्लाम, डॉ० पीएस मन्ना, सतीश कुमार, शशिराज समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Last updated: सितम्बर 25th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent